सजा सुनाए जाने से पहले लालू ने खुद को बताया ‘सोना’

0 11

पटना–चारा घोटाले में जेल जाने के बाद लालू ने ट्वीट कर कहा था, ‘प्रिय साथियों, कारागार प्रवास के दौरान मेरे ट्विटर हैंडल का संचालन मेरा कार्यालय और परिवार के सदस्य करेंगे। समय-समय पर मुलाकातियों के मार्फत कार्यालय को संदेश पहुंचेगा जो आपके पास ट्विटर या अन्य विधा से पहुंच जाएगा। संगठित रहिए, सचेत रहिए।’

अभी वह रांची की जेल में बंद हैं लेकिन उनके ट्विटर हैंडल से लगातार नीतीश सरकार और केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा जा रहा है। चारा घोटाले में विशेष अदालत से दोषी ठहराए जाने के बाद राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के तेवर गरम हैं। 

Related News
1 of 596

लालू के ट्विटर हैंडल से किए गए ताजा ट्वीट में कहा गया है, ‘सोने को तपाया जाता है तो उसका क्या होता है?’। इस ट्वीट के जरिए लालू ने साफ कर दिया है कि जेल में जाने के बाद भी वह सक्रिय राजनीति से अलग नहीं हुए हैं। बिहार की राजनीति में उनका दखल बना रहेगा। हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब लालू या उनके परिवार के किसी सदस्य का गुस्सा सोशल मंच पर दिखा हो। इससे पहले लालू के बेटे और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा था, ‘कंस को लग रहा है कि जेल में बंद कर खतरा खत्म हो गया। उन्हें पता नहीं कि काल तो अब जन्म लेगा।’

बता दें कि चारा घोटाले के एक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद लालू प्रसाद यादव जेल में बंद हैं। 3 जनवरी को सजा का ऐलान होना है। तेजस्वी यादव कह चुके हैं कि वह सीबीआई अदालत के इस फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट में अपील करेंगे। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि प्रदेश की नीतीश सरकार और केंद्र की बीजेपी सरकार उनके पिता की छवि खराब कर रही है। 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...