PM Modi Oath ceremony: तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति मुर्मू ने दिलाई शपथ

205

Modi 3.0 Cabinet Ministers List, नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार शाम को राष्ट्रपति भवन में लगातार तीसरी बार प्रधामंत्री पद की शपथ (Modi Oath ceremony) ली।  राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पीएम मोदी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। उनके साथ भाजपा अमित शाह, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा, गडकरी के कई नेता और सहयोगी दलों के कई सांसदों भी मंत्रिपद की शपथ ली।

इससे पहले वे 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित पीएम आवास पर चुनिंदा सांसदों के साथ चाय पर चर्चा कर रहे हैं। माना जा रहा है कि इस ‘टी पार्टी’ में मौजूद नेता आज शाम राष्ट्रपति भवन में पीएम मोदी के साथ मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। हालांकि, इस पर अभी तक आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की गई है।

Modi 3.0 Cabinet Ministers List

सूत्रों की माने तो अमित शाह, नितिन गडकरी, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, निर्मला सीतारमण, मनसुख मांडविया, हरदीप सिंह पुरी, बीएल वर्मा, जतिन प्रसाद,ज्योतिरादित्य सिंधिया, रक्षा खडसे, प्रताप जाधव, राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, रामनाथ ठाकुर, चिराग पासवान, जीतन मांझी, पीयूष गोयल, अश्विनी वैष्णव, प्रह्लाद जोशी, नित्यानंद राय, अनुप्रिया पटेल, सर्वानंद सोनीवाल, एस. जयशंकर, किरन रिजेजू , डॉ. जितेंद्र सिंह, सुरेश गोपीनाथ।

इसके शिवराज सिंह चौहान, जी. किशन रेड्डी , बंदी संजय कुमार, अर्जुन मेघवाल, कृष्णपाल गुर्जर, राव इंद्रजीत सिंह, पंकज चौधरी, सावित्री ठाकुर, शांतनु ठाकुर, मनोहर लाल खट्टर, राममोहन नायडू, सीआर पाटिल, मनसुख वसावा, जयंत चौधरी, रामदास आठवले, अन्नपूर्णा देवी, रवनीत बिट्टू, हर्ष मल्होत्रा और अजय टम्टा आदि का नाम सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि मोदी 3.0 कैबिनेट इन्हें मंत्री बनाया जा सकता है।

यूपी से मंत्रियों का कोटा हुआ कम

यूपी की बात करें तो इस साल के लोकसभा चुनाव में बीजेपी सिर्फ 33 सीटें मिली हैं। ऐसे में मोदी कैबिनेट में यूपी से मंत्रियों का कोटा भी कम हो गया है। पिछली सरकार में मोदी कैबिनेट में यूपी से 12 मंत्री थे। जिनमें से 7 मंत्री चुनाव हार गए। इस बार मोदी कैबिनेट में यूपी से कुछ ही सांसदों जगह मिल सकती है।

ऐसे में नए मोदी कैबिनेट में एनडीए के यूपी घटक दल अपना दल (एस) की प्रमुख अनुप्रिया पटेल और RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी को कैबिनेट में जगह मिलना तय है। इसके अलावा पिछली कैबिनेट के 4 मंत्री जो जीत कर आए हैं, लखनऊ से राजनाथ सिंह, महाराजगंज से पंकज चौधरी को भी फिर से मंत्री बनाया जाएगा। पिछली बार राज्यसभा कोटे से मंत्री बने बीएल वर्मा को भी इस बार मौका मिल रहा है।

Related News
1 of 1,599

यूपी से ये दिग्गज बन रहे मंत्री

राजनाथ सिंह
अनुप्रिया पटेल
जयंत चौधरी
जितिन प्रसाद
पंकज चौधरी
कमलेश पासवान
एसपी सिंह बघेल
बीएल वर्मा
हरदीप सिंह पुरी

शपथ से पहले गांधी जी को दी श्रद्धांजलि

इससे पहले आज सुबह पीएम मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि स्थल पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक जाकर शहीद जवानों को भी श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी सबसे पहले महात्मा गांधी की समाधि स्थल राजघाट पहुंचे और राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि स्थल ‘सदैव अटल’ जाकर उन्हें भी श्रद्धांजलि दी।

अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि स्थल पर बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने उनका ‘भारत माता की जय’, ‘मोदी-मोदी’ और ‘मोदी जी को – जय श्री राम’ जैसे नारों से स्वागत किया। लोग ‘अटल बिहारी वाजपेयी – अमर रहे’ के नारे भी लगाते सुने गए। इसके बाद पीएम ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पहुंचकर शहीद जवानों को भी श्रद्धांजलि दी। वहां उनका तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने स्वागत किया। इस दौरान उनके साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ेंः- फिर सुलग उठा नंदीग्राम ! चुनाव से पहले TMC-BJP वर्कर भिड़े, महिला कार्यकर्ता की मौत के बाद बढ़ा तनाव

ये भी पढ़ें: IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स को तगड़ा झटका, ऋषभ पंत पर लगा इतने मैचों का प्रतिबंध, जानें वजह

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...