सम्पत्ति नीलामी के बाद बौखलाए दाऊद ने दी 1993 जैसा बम ब्लास्ट दोहराने की धमकी

0 50

मुंबई — मुंबई में दाऊद इब्राहिम की प्रॉपर्टी की नीलामी प्रक्रिया में मंगलवार को दोपहर तक डॉन के गुर्गों ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। लेकिन देर रात को उस्मान चौधरी नामक किसी व्यक्ति ने एक चैनल के रिपोर्टर को फोन किया और कहा कि यदि किसी ने ये प्रॉपर्टी कब्जे में लीं, तो 1993 (सीरियल बम ब्लास्ट) दोहरा दिया जाएगा। 

 

Related News
1 of 1,041

तीन सप्ताह पहले दाऊद की संपत्तियों की नीलामी को लेकर अखबारों में विज्ञापन छपा था। तब से मुंबई क्राइम ब्रांच, लोकल पुलिस के साथ इंटेलिजेंस जमा करने वाली विशेष शाखा यानी एसबी-वन के अधिकारी दाऊद और उसके लोगों की गतिविधियों पर नजर रखे हुए थे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि जब साल 2002 और 2015 में प्रॉपर्टी की नीलामी की खबर बाहर आई, तो डी कंपनी के लोग बहुत ज्यादा सक्रिय थे । खुद दाऊद के भाई अनीस और शूटर छोटा शकील ने मुंबई में अपने आदमियों को निर्देश दे रखा था कि किसी भी कीमत पर ‘भाई’ की प्रॉपर्टी दूसरे के पास नहीं जानी चाहिए। 

कल ही हुयी थी नीलामी “11 करोड़ में नीलाम हुई दाऊद की सम्पत्ति !

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की मुंबई में मौजूद संपत्तियों की नीलामी हो गई है। दाऊद की संपत्तियों को सैफी बुरहानी अपलिफ्टमेंट ट्रस्ट (एसबीयूटी) ने करीब 11 करोड़ रुपये में खरीद लिया है, जिसमें रौनक अफरोज होटल, शबमन गेस्ट हाउस और डांबरवाला इमारत शामिल है। इन तीनों के अलावा औरंगाबाद फैक्ट्री, मजगांव फ्लैट, दादरीवाला चॉल की नीलामी भी हो गई। इस नीलामी में रौनक अफरोज होटल 4 करोड़ में बिका, वहीं शबमन गेस्ट हाउस तथा डांबरवाला इमारत के 5 कमरों की भी नीलामी हो गई। यह नीलामी चर्चगेट स्थित आईएमसी बिल्डिंग में सुबह 10 बजे शुरू हुई। नीलामी का आयोजन स्मगलर ऐंड फॉरेन ऐक्सचेंज मैनीपुलेटर्स (फॉरफीचर ऑफ प्रॉपर्टी) ऐक्ट ‘साफीमा’ के तहत हुआ। 

यह भी पढ़ें “आज फिर नीलाम होंगी, अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की तीन संपत्तियां

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...