Corona Virus के मरीज का पता लगाने के लिए WHO ने इस टेस्ट को बताया अहम

0 49

 

दिल्ली–दुनिया में कोरोना (Corona Virus) वायरस के कारण 17 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। डब्ल्यूएचओ के कार्यकारी निदेशक ने कहा कि पॉलीमरेज चेन रिएक्शन आधारित टेस्ट संभवत: यह निर्धारित करने का सबसे सटीक तरीका है कि कोई कोविड-19 से संक्रमित है या नहीं.

यह भी पढ़ें-भारत में तेजी से बढ़ रहा कोरोना वायरस, 24 घंटे में 38 की मौत,1076 नए मरीज

कोरोना (Corona Virus) वायरस के कारण दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है. दुनिया के लगभग सभी देश कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. हालांकि अभी तक कोरोना (Corona Virus) वायरस (कोविड-19) के इलाज के लिए कोई दवा नहीं बन पाई है. इस बीच डब्ल्यूएचओ ने पीसीआर आधारित टेस्ट को संक्रमण का पता लगाने के लिए अहम बताया है.

Related News
1 of 1,070

डब्ल्यूएचओ के कार्यकारी निदेशक डॉ. माइकल जे रयान ने कहा कि पॉलीमरेज चेन रिएक्शन (पीसीआर) आधारित टेस्ट संभवत: यह निर्धारित करने का सबसे सटीक तरीका है कि कोई कोविड-19 से संक्रमित है या नहीं. सरकारों को विशेष रूप से पीसीआर आधारित परीक्षण या सक्रिय संक्रमण का पता लगाने वाले किसी भी परीक्षण पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है.

यह भी पढ़ें-Lockdown नहीं होने पर भारत में इटली जैसे होते हालात, ICMR की रिसर्च में खुलासा

माइकल जे रयान के मुताबिक सामान्य तौर पर पीसीआर आधारित परीक्षण ये बताने के लिए बेहतर है कि कोई संक्रमित है या नहीं. वहीं सीरोलॉजी परीक्षण यह पता लगाने के लिए बेहतर है कि आप हाल ही में संक्रमित हुए हैं या पहले से ही संक्रमित हैं.

बता दें कि दुनिया में हर रोज कोरोना (Corona Virus) वायरस के संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. दुनिया में अब तक कोरोना वायरस से 17 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 1 लाख से ज्यादा लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है. ये आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...