निर्भया केसः डेथ वारंट मिलने के बाद अपर्णा यादव ने कही ये बड़ी बात…

अपर्णा ने कहा- 22 जनवरी का दिन स्वर्णिम होगा

0 62

लखनऊ — उत्तर प्रदेश के बलिया जिले की रहने वाली पैरामेडिकल की छात्रा ‘निर्भया’ के साथ 16 दिसंबर 2012 में दिल्ली में हुई हैनियात के 7 साल बाद दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने मंगलवार को चारों दोषियों का डेथ वॉरंट जारी कर दिया. इन चारों को 22 जनवरी की सुबह 7 बजे फांसी पर लटका दिया जाएगा.इससे पहले पटियाला हाउस कोर्ट के जज ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चारों दोषियों से बात की. इस दौरान मीडिया को भी अंदर नहीं जाने दिया गया.

Related News
1 of 996

वहीं, सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की बहू व सपा नेता अपर्णा यादव ने कहा 22 जनवरी का दिन स्वर्णिम होगा, जब चारों दोषियों को फांसी दी जाएगी. अपर्णा यादव ने कहा- निर्भया के माता-पिता के साहस और संघर्ष के लिए मैं उन्हें सलाम करती हूं. 22 जनवरी स्वर्णिम दिन होगा, मैं कोर्ट के इस फैसले का स्वागत करती हूं. मैं सुप्रीम कोर्ट और हमारे सांसदों से अपील करता हूं, ऐसे मामलों के लिए बहुत सख्त कानून बनाया जाना चाहिए.

वहीं देश के बहुचर्चित निर्भया कांड के दोषियों को फांसी पर लटकाने के लिए मेरठ का पवन जल्लाद भी तैयार हैं. मंगलवार को कोर्ट के फैसले के बाद दोषियों को फांसी पर लटकाने के संबंध में जल्लाद पवन से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह चारों को फांसी पर लटकाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...