खूंखार जंगली जानवर का ग्रामीणों पर हमला, काटा गुप्तांग,कईयो को किया जख्मी

खेत में काम करे किसान पर हमला कर गुप्तांग काट ले गया,जंगली सुअर

0 17

एटा — जनपद एटा की कोतवाली राजा का रामपुर क्षेत्र के विलसड गाँव के खेतों मैं काम कर रहे ग्रामीणों पर जंगली सुअर ने अचानक पीछे से हमला कर दिया ।जिसमे एक मासूम बच्ची सहित अलग-अलग जगह आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए है। जिनका अस्पताल में अभी भी इलाज चल रहा है जिसमे 3 की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।

वही एक किसान खेत में काम कर रहा था तभी एक जंगली सुअर ने उस पर हमला बोल दिया और उनके गुप्तांग को काट लिया। ग्रामीण किसान बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा जब उसके आसपास काम कर रहे किसानों को कुछ माज़रा समझ आया तभी आस पास के अन्य आधा दर्जन से ज्यादा लोगों पर इस आवारा जानवर ने हमला बोल दिया जिससे लोग गंभीर घायल हो गए। जब घायल लोगों की चीखने चिल्लाने की आवाज सुन कर ग्रामीण लोग बड़ी संख्या मैं खेतों की और दौड़ने लगे तब आवारा सुअर वहाँ से भाग गया।

Related News
1 of 886

मामले की जानकारी के बाद किसानों मैं दहशत व्याप्त हो गई और लोग खेतों से काम छोड़कर अपने घरों पर आ गए है।उधर जिले के जिलाधकारी सुखलाल भारती ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अलोगंज तहसील के एसडीएम पीएल मौर्या को आदेशित कर वनविभाग कर्मचारियों को तत्काल इन आवारा जानवरों को पकड़ने के निर्देश जारी किये हैं।

(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी,एटा)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...