वाराणसीः पीएम मोदी के डर से बाहुबली अतीक अहमद ने छोड़ा मैदान

0 29

वाराणसी — बनारस से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ लोकसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन करने वाले पूर्व सांसद बाहुबली नेता अतीक अहमद ने मैदान छोड़ने का एलान कर दिया है।

Related News
1 of 579

मीडिया को जारी पत्र में अतीक ने पेरोल न मिलने को चुनाव मैदान से हटने का कारण बताया है। अतीक अहमद ने यह भी कहा है कि वह किसी भी प्रत्याशी का समर्थन नहीं करेंगे।

बता दें कि अतीक अहमद ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन करने के बाद चुनाव प्रचार करने के लिए पैरोल की अर्जी दी थी। पिछले दिनों एमपी, एमएलए कोर्ट और उसके बाद हाई कोर्ट ने उनकी अपील खारिज कर दी थी। अतीक के चुनाव एजेंट एडवोकेट शहनवाज आलम ने रविवार को अतीक का नैनी जेल से लिखा पत्र मीडिया को जारी किया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...
busty ebony ts pounding studs asshole.anal sex

 

 

शहर  चुने 

Lucknow
अन्य शहर