खाकी में दिखी माँ की ममता, देखें वायरल वीडियो

0 26

एटा– उत्तर प्रदेश में पुलिस की गिरती हुई छवि को एक महिला पुलिस कर्मी ने कैसे बदल दिया ये एटा से आई तस्वीरों को देखकर आप खुद ही चौक जायेगे। एटा में एसएसपी कार्यालय में तैनात महिला आरक्षी की ममता की खबर का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

प्रदेश में पुलिस की चर्चा हमेशा नकारात्मक रवैए को लेकर होती रही है, वहीं जिले में एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है। इस वीडियो में पुलिस की वर्दी में मां की ममता को देखा जा सकता है। वीडियो में महिला पुलिसकर्मी द्वारा एक बच्चे को बोतल से दूध पिलाया जा रहा है। हर कोई पुलिस के इस कार्य की तारीफ कर रहा है। यह वीडियो 3 दिन पहले का बताया जा रहा है। मथुरा जिले के कोसी कलां की निवासी विनीता पति विनोद के साथ एटा अपनी रिश्तेदारी में आई थी। कचहरी पर पहुंचने के बाद विनीता का शराबी पति विनोद से झगड़ा करके उसे वही छोड़कर चला गया। पति विनोद के जाने के बाद विनीता के पास इतने भी पैसे नहीं थे कि वह बच्चे को दूध पिलाने के साथ-साथ कुछ खिला सके। थक-हारकर विनीता कचहरी के पास मौजूद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची, जहां तैनात पुलिसकर्मी वर्षा पाल बच्चे को देख उसकी ममता जाग गई ।

Related News
1 of 1,456

उसने महिला की हालत देख पहले तो दूध मंगा कर उसके बच्चे को अपने हाथों से दूध पिलाया। इसके बाद विनीता को घर जाने के लिए 200 रुपये भी दिए, जिससे वह किराया देकर अपने घर जनपद मथुरा के कोसीकलां जा सकी। उसको लेकर लोगों में इस महिला पुलिस कर्मी की भारी प्रशंशा की जा रही है।

(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी, एटा)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...