CISCE ICSE 2020 का रिजल्ट घोषित, ऐसे देखें नतीजे…

10वीं में 99.33% और 12वीं 96.84% छात्र सफल घोषित किये गये हैं।

0 28

सीआईएससीआई यानि कि काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेश ने आईसीएसई और आईसीएस की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम तो घोषित कर दिये हैं लेकिन इस वर्ष दोनो ही कक्षाओं के लिए टॉपर्स के नाम घोषित न करने का फैसला किया है।

यह भी पढ़ें-विकास दुबे की मौत के साथ ही दफन हुए कई राजनेताओं के राज !

Related News
1 of 1,080

काउंसिल द्वारा यह निर्णय कोविड-19 महामारी के कारण उत्पन्न हुई असामान्य स्थिति के चलते लिया गया है। वहीं, 10वीं और 12वीं के नतीजों की घोषणा कर दी गयी है। परिणामों के आधार पर 10वीं में 99.33% और 12वीं 96.84% छात्र सफल घोषित किये गये हैं। सीआईएससीई 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2020 की घोषणा काउंसिल के रिजल्ट पोर्टल, results.cisce.org पर की गयी है।

छात्र आईसीएसई रिजल्ट 2020 10वीं क्लास और आईएससी रिजल्ट 2020 12वीं क्लास से सम्बन्धित अपडेट काउंसिल की ऑफिशियल वेबसाइट, cisce.org पर देख सकते हैं। इसके अतिरिक्त छात्र अपना सीआईएससीई आईसीएसई और आईएससी रिजल्ट 2020 SMS से भी देख सकते हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...