UP Police Constable Exam date : यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान, ये रहा शेड्यूल

161

UP Police Constable Exam Date 2024, लखनऊः उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान कर दिया है। यूपी पुलिस में कांस्टेबल के 60244 पदों पर सीधी भर्ती-2023 के लिए लिखित परीक्षा अगस्त माह में 23 अगस्त से 31 अगस्त 2024 तक आयोजित की जाएगी। बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को तय समय पर एडमिट कार्ड जारी करेगा। यह परीक्षा पहले 17 और 18 फरवरी को आयोजित की गई थी, लेकिन पेपर लीक होने के कारण परीक्षा रद्द कर दी गई थी।

CM योगी ने 6 माह के अंदर परीक्षा कराने का दिया था निर्देश 

बता दें कि इससे पहले यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने 17 और 18 फरवरी को यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 का आयोजन किया था, जिसे कथित पेपर लीक के आरोपों के बाद रद्द कर दिया गया था। पेपर रद्द होने के बाद सीएम योगी ने अगले छह महीने में यूपी पुलिस कांस्टेबल री एग्जाम 2024 आयोजित करने का ऐलान किया था। जिसके बाद अब योगी सरकार ने नई परीक्षा की तारीख जारी कर दी है। योगी सरकार के आदेश के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आयोजित करने की तिथि तय की है।

UP Police Constable Exam Date 2024: दो शिफ्ट में होगी परीक्षा

बोर्ड का कहना है कि यह परीक्षा तय दिन पर 2 शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। साथ ही बताया कि इसमें करीब 5 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसके अलावा बोर्ड ने परीक्षा में गैप की वजह भी बताई। बोर्ड ने बताया कि जन्माष्टमी पर्व के कारण परीक्षा में गैप दिया गया है। बता दें कि इस भर्ती में करीब 48 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

ये भी पढ़ेंः- IFFCO Recruitment 2024: इफको ने कई पदों पर निकाली बंपर भर्ती, इस तिथि से पहले करें आवेदन

कैसे होगा अभ्यर्थियों का चयन ?

दरअसल लिखित परीक्षा भर्ती बोर्ड द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार आयोजित की जाएगी। कांस्टेबल के पदों पर चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन आदि के माध्यम से किया जाएगा। लिखित परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को आगे की प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा।

Related News
1 of 887

निशुल्क बस सेवा की सुविधा

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की निशुल्क बस सेवा की सुविधा मिलेगी। अभ्यर्थी अपनी सुविधानुसार इसका लाभ ले सकते हैं, जिसके लिए बस से यात्रा करने वाले अभ्यर्थियों को अपने प्रवेश पत्र की दो अतिरिक्त प्रतियां पास में रखनी होंगी तथा इसकी एक कॉपी परीक्षा केन्द्र के जिले तक की यात्रा के लिए तथा दूसरी कॉपी परीक्षा के बाद अपने जिले तक की यात्रा के लिए बस दिखानी होगी।

नकल करते पकड़े गए तो खैर नहीं

यूपी की योगी सरकार ने सार्वजनिक परीक्षाओं में अनुचित साधनों जैसे प्रश्नपत्रों को लीक करना, उत्तर पुस्तिकाओं से छेड़छाड़ आदि को रोकने के लिए 1 जुलाई 2024 से यूपी सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अध्यादेश-2024 लागू कर दिया है।

ऐसी स्थिति में अगर कोई अभ्यर्थी पुलिस भर्ती परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करता है या नकल करते पकड़ा जाता है तो एक करोड़ रुपये तक का जुर्माना और आजीवन कारावास तक की सजा या दोनों हो सकती है।


ये भी पढ़ेंः- UP Weather: यूपी में झुलसाती गर्मी से मिलेगी राहत ! तीन दिन बाद सुहावना होगा मौसम

ये भी पढ़ें: IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स को तगड़ा झटका, ऋषभ पंत पर लगा इतने मैचों का प्रतिबंध, जानें वजह

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...