पोलिसिंग व्यवस्था सुधारने के लिए इस एसएसपी ने निकाला अनोखा तरीका !

0 14

आगरा–यूपी की पुलिसिंग व्यवस्था को सुधारने के लिए एक एसएसपी ने अनोखा तरीका निकल लिया है । ताजनगरी में इन दिनों लाल रंग की बुलेट देखते ही आगरा पुलिस के पसीने छूट रहें है। दरअसल, आगरा एसएसपी अमित पाठक आए दिन सिविल ड्रेस में अपनी बुलेट पर सवार होकर किसी भी थाने का औचक निरीक्षण करने पहुंच जा रहे हैं।

एसएसपी की लाल बुलेट का खौफ इतना हो गया है कि ड्यूटी के समय पुलिसकर्मी बैठने की भी हिम्मत नहीं दिखाते हैं। 

Related News
1 of 59

अमित पाठक 2007 बैच के आईपीएस और तेज तर्रार अधिकारी की छवि रखने वाले हैं। एसएसपी ने एसटीएफ में तीन साल के कार्यकाल के दौरान कई सनसनीखेज घटनाओं का पर्दाफाश किया है। इनमें सोशल मीडिया में सबसे बड़े 3700 करोड़ रुपए के घोटाले का पर्दाफाश कर आरोपियों को गिरफ्तार किया था। उनसे 650 करोड़ रुपये की बरामदगी भी की थी। इसे इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी माना गया है। इसके अलावा पेट्रोल पम्पो पर घटतौली और चिप के मामले का भी उन्होंने खुलासा किया था। जिसमे इनका ट्रांसफर होने वाला था पर जनता का विरोध देखते हुए इनके ट्रांसफर का फैसला सरकार ने वापस ले लिया था। बिहार के चर्चित डॉक्टर दंपती अपहरण कांड के राजफाश भी शामिल है। एसटीएफ टीम ने उनके नेतृत्व में डॉक्टर दंपति को सकुशल बरामद किया था।

आगरा की पोलिसिंग सुधारने के लिए आईपीएस अमित पाठक इन दिनों अचानक किसी भी क्षेत्र में दौरा करने निकल जाते हैं। उनका दौरा इतना औचक होता है कि किसी को भी इसकी जानकारी नहीं होती है।

वहीं एसएसपी अमित पाठक का कहना है, “औचक दौरे का मतलब पुलिस को डराना या परेशान करना नहीं है। अभी शुरुआती दौर में कठोर कार्यवाही न कर के परेशानियों को सुलझाने की कोशिश की जा रही है। आगे चल कर और सख्ती की जाएगी।”

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...