रोहित आैर अय्यर ने खेली शानदार पारियां,भारत का स्कोर 392 रन

0 16

स्पोर्ट्स डेस्क-भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे में इतिहास रचते हुए अपना तिसरा दोहरा शतक लगाया है. रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे मुकाबले में धमाकेदार 208 रनों की नबाद पारी खेलते हुए श्रीलंका के सामने 393 रनों का लक्ष्य रखा है.

 

रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुई तीसरा दोहरा शतक जड़ इतिहास रच दिया.रोहति ने 208 रनों की नबाद पारी खेली.रोहित शर्मा ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए मोहाली के मैदान पर अपने वनडे करियर का तीसरा दोहरा शतक जमाया. धीमी शुरुआत करने वाले रोहित ने अर्धशतक 65 गेंद पर पूरा किया इस दौरान उन्होंने 5 चौके लगाए. शतक तक पहुंचने के लिए रोहत ने कुल 115 गेंद खेले और 9 चौके समेत एक छक्का भी लगाया. 

Related News
1 of 157

150 का आंकड़ा भारतीय कप्तान ने 133 गेंद में पूरा किया. इस स्कोर तक पहुंचने के लिए 7 छक्के लगाए जबकि चौका की संख्या 10 रही.वही 153 गेदों में ताबड़तोड़ 12 छक्के और 13 चौके की मदद से नबाद 208 रन जड दिये.इसके के साथ रोहित ने अपने करियर का तीसरा दोहरा शतक भी पूरा कर लिया

रोहित के अलावा अपना दूसरा मैच खेल रहे श्रेयस अय्यर (88) और शिखर धवन (68) ने भी जोरदार अर्धशतक लगाए. पहले वनडे के ठीक विपरीत श्रीलंकाई गेंदबाजी मोहाली के आईएस बिंद्रा स्‍टेडियम में संघर्ष करती नजर आई. श्रीलंकाई बॉलर मैच में भारत के केवल चार विकेट आउट कर पाए. पहले मैच के हीरो सुरंगा लकमल को भी जमकर मार पड़ी.

इससे पहले धर्मशाला वनडे से सीख लेते हुए भारतीय ओपनर्स रोहित शर्मा और शिखर धवन ने सधी हुई शुरुआत की. दोनों ने पहले भारत के स्कोर को 50 के पार पहुंचाया और फिर स्कोर बोर्ड को तेजी से बढ़ाते हुए आंकड़ा सौ के पार पहुंच दिया. इस बीच धवन ने वनडे करियर का 23वां अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 67 गेंद पर 9 चौकों की मदद से 68 रन की पारी खेली.धवन ने पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा के साथ मिलकर 115 रन की साझेदारी निभाई.वही धवन के आउट के बाद रोहित और अय्यर ने शानदार सझेदारी की. 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...