राम मंदिर ‘भूमि पूजन’ का शुभ मुहूर्त निकालने वाले पुजारी को मिली धमकियां…

कई वर्षों से राम मंदिर आंदोलन से जुड़े है पुजारी विजयेंद्र

0 154

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए होने वाले भूमि पूजन की तैयारी अंतिम चरण में है. इस मौके पर अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। वहीं ‘भूमि पूजन’ करने के लिए शुभ समय तय करने वाले पुजारी विजयेंद्र (75) को फोन पर धमकियां मिली है, जिसके बाद कर्नाटक के बेलगावी में उनके आवास पर सुरक्षा प्रदान की गई है।

ये भी पढ़ें..रिटायर्ड होते ही IAS ने छेड़ी जंग ! कहां ‘रिटायर्ड होना मेरे लिए गुलामी से मुक्ति है…

सूत्रों ने यहां कहा कि बेलगावी के शास्त्री नगर इलाके में रहने वाले पुजारी को धमकी मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और उनके आवास पर पुलिस की तैनाती कर दी गई है।

मंदिर निर्माण नहीं चाहते कुछ लोग…

Ayodhya Verdict : Structure Of Ram Mandir Has Prepared,know It's ...

श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के एक सदस्य ने कहा, “यह गंभीर चिंता का विषय है कि जो पुजारी ‘ मुहूर्त’ तय करते हैं, उन्हें भी उन लोगों द्वारा नहीं बख्शा जा रहा है जो मंदिर का निर्माण नहीं चाहते हैं।”

Related News
1 of 807

पुजारी ने पत्रकारों को बताया कि एक कॉलर ने उनसे पूछा कि उन्होंने ‘भूमिपूजन’ की तारीख क्यों निर्धारित की है। ‘उसने कहा’ ‘आप इन सब में क्यों पड़ना चाहते हैं?’ मैंने कहा कि आयोजकों ने मुझसे ‘भूमिपूजन’ के लिए शुभ तारीख बताने के लिए अनुरोध किया था और मैंने उन्हें बता दिया। फोन करने वाले ने अपना नाम प्रकट नहीं बताया। विभिन्न नंबरों से कॉल आ रहे हैं।

कई वर्षों राम मंदिर आंदोलन से जुड़े है पुजारी

राम मंदिर भूमिपूजन

गौरतलब है कि पुजारी विजयेंद्र पिछले कई वर्षों से राम मंदिर आंदोलन से जुड़े रहे हैं। इस वर्ष फरवरी में, उन्हें ट्रस्ट द्वारा मंदिर निर्माण कार्य के शुभारंभ के लिए उपयुक्त समय की गणना करने और सूचित करने के लिए कहा गया था।

हालांकि, वह कोरोनोवायरस महामारी के कारण ‘भूमिपूजन’ समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे। बता दें कि ‘भूमिपूजन’ समारोह बुधवार को दोपहर में होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें..बड़ी खबर: आम्रपाली बिल्डर पर मेहरबान 22 अफसर नपेंगे

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...