प्रतापगढ़ पुलिस से लोगों का भरोसा उठा, न्याय की खातिर दर-दर भटक रहा बेटा

0 47

प्रतापगढ़–प्रतापगढ़ में पुलिस से लोगो का इस कदर भरोसा उठ चुका है कि न्याय की खातिर प्रेसवार्ता कर रहे है। 6 माह पहले हुई सर्राफा व्यवसायी लल्लू प्रसाद सोनी की हत्या और लूट के मामले में न्याय की खातिर पीड़ित बेटे ने अपने अधिवक्ता संग प्रेसवार्ता की।

पूरा मामला बाघराय कोतवाली इलाके के देवरपट्टी का है। पीड़ित ने प्रेसवार्ता कर पुलिस पर संतोषजनक कार्यवाई न करने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सीबीआई जांच की मांग की। हत्या के बाद शस्त्र लाइसेंस देने का वादा किया गया था, लेकिन नया लाइसेंस तो दूर मृतक के लाइसेंस की बेटे को वरासत का लाइसेंस भी नही दिया गया।

Related News
1 of 59

मृतक का बेटा राकेश सोनी का आरोप है कि बीती 20 जून 2019 को घर से 600 मीटर दूरी पर पिता के साथ बाजार जाते समय अज्ञात लुटेरों ने कार के भीतर ही गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया और 1 किलो 500 ग्राम चांदी व लगभग 20 हजार नकदी लूट कर फरार हो गये थे लेकिन आज तक कोई कार्यवाई नही की गई। मौत के बाद हुए आंदोलन के दौरान तमाम अस्वासन दिए गए थे जो आज भी अस्वासन ही है। इस बात पर मुख्यमंत्री को सम्बोधित पत्र शासन के साथ ही गोरक्षपीठ गोरखपुर भी भेज कर न्याय की गुहार लगाई लेकिन कही से भी सुनवाई न होने के चलते मृतक के बेटे राकेश सोनकर अपने वकील के साथ शहर के एक होटल में प्रेसवार्ता कर मीडिया के माध्यम से न्याय फरियाद की है।

पीड़ित बेटे का आरोप है कि पुलिस कोई कार्यवाई नही कर रही है। जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ कर फांसी की सजा दी जाए। वही पीड़ित के वकील का कहना है कि हमने एसओ से लेकर डीजीपी तक शिकायत की लेकिन अभी तक कार्यवाई नही हुई। अगर हमारे मुवक्किल को न्याय नही मिलता तो मुख्यमंत्री आवास के सामने आमरण अनशन करेंगे।

(रिपोर्ट-मनोज त्रिपाठी, प्रतापगढ़)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...