सेना की एम्बुलेंस लेकर भाग रहे जवान को पुलिस ने पकड़ा

0 36

कानपुर –शनिवार सुबह इलाहाबाद से सेना की एम्बुलेंस लेकर भाग रहे युवक को कानपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कानपुर पुलिस ने सचेंडी इलाके में घेराबंदी कर युवक को गाड़ी सहित धर दबोचा. पकड़े जाने के बाद पुलिस और सैन्य अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं, लेकिन वह लगातार अपना नाम बदलकर पुलिस को गुमराह कर रहा है.

Related News
1 of 103

 

वहीं कड़ी पूछताछ के बाद आरोपी ने अपना नाम राजस्थान निवासी सर्वजीत बताया है. लेकिन बाद में बार-बार अपना नाम बदलने लगा. इस बीच सूचना मिलते ही सेना के अधिकारी भी थाने पहुंच गए है. पूछताछ में स्पष्ट हुआ कि वह लद्दाख से भागा हुआ सेना का ही जवान है, सेना की एम्बुलेंस उसने क्यों चुरायी और उसको कहां किस मकसद से ले जा रहा था इसको लेकर पूछताछ जारी है.

बता दें कि सचेंडी थाने पहुंचे एसपी ग्रामीण जेपी सिंह ने बताया कि पकडे गए युवक का नाम सर्वजीत है.जिसके नाम पर इलाहाबाद के कैंट थाने में एफआईआर दर्ज हुई हैं. पकडा गया संदिग्ध पुलिस को गुमराह कर रहा है.सर्वजीत सेना में नर्सिंग असिस्टेंट बताया जा रहा है. जो पहले इलाहाबाद में तैनात रहा है. फिलहाल खुफिया एजेंसियां भी सक्रिय हो गयी हैं.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...