जब बिना किसी सहारे के 55 वर्षीय शख्स चढ़ गया 75वीं मजिंल इमारत पर

0 35

इंटरनेशनल डेस्क– आपने फिल्मों में स्पाइडरमैन को तो देखा ही होगा कि वो कैसे ऊंची-ऊंची इमारतों पर बिना किसी सहारे के चढ़ता है। लेकिन आज हम आपको असल जिंदगी के ऐसे ही स्पाइडरमैन के बारे में बताएंगे जो न तो बिना किसी सहारे और ना ही बिना किसी उपकरण के कई मंजिला इमारतों पर चढ़ जाते है।

Related News
1 of 103

ने का ख्वाब अधूरा ही रह गया, बावजूद इसके उन्होंने 75वीं मंजिल तक की चढ़ाई कर ली। सोल की 123 मंजिल ऊंची ‘लोट्टे वर्ल्ड टॉवर’ पर 75वीं मंजिल तक पहुंचने के बाद सुरक्षा गार्ड्स ने उन्हें रोक दिया। फ्रांसीसी स्पाइडरमैन के नाम से मशहूर 55 वर्षीय रॉबर्ट ने बिना रस्सी और साजो सामान के इमारत पर चढ़ाई शुरू कर दी। मगर इमारत के कर्मचारियों ने अंदर से उनका पीछा किया।

रॉबर्ट ने बताया कि वह 75 मंजिल की चढ़ाई कर चुके थे। इसके बाद वह उन्हें इमारत की रखरखाव करने वाले उपकरण के जरिये छत पर ले जाया गया। अंतत: उन्होंने चढ़ाई रोकने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि उनकी चढ़ाई दो कोरियाई देशों के बीच शांति बनाने के प्रयासों का जश्न थी और अधिकारी इसका ध्यान रखेंगे।

गिनीज बुक में दर्ज है नाम

गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड के मुताबिक रॉबर्ट 100 से अधिक गगनचुंबी इमारतों पर बिना रस्सी और सुरक्षा उपकरणों चढ़ाई कर चुके हैं। बता दें कि रॉबर्ट इससे पहले कई गगनचुंबी इमारतों पर चढ़ चुके है। जिसमें एफिल टॉवर, सिडनी ओपेरा हाऊस, कुवालालंपुर का ट्विन टावर और दुबई का बुर्ज खलीफा शामिल हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...