Monsoon Update: देशभर में मानसून ने पकड़ी रफ्तार, अगले 5 दिन भारी बारिश की चेतावनी

138

Monsoon Update: देशभर में मानसून ने रफ्तार पकड़ी ली है। कई हिस्सों में बारिश ने मौसम को खुशनुमा बना दिया है। मौसम विभाग ने 23 से 27 जून तक पूरे भारत के लिए मौसम पूर्वानुमान जारी किया है, जिसमें कई जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

Monsoon Update: भारी बारिश की चेतावनी

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, 25 जून से उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश की गतिविधियां तेज होने की संभावना है। जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं, 23 और 24 जून को पश्चिमी मध्य प्रदेश में कुछ जगहों पर बेहद भारी बारिश यानी 20 सेमी से ज्यादा बारिश हो सकती है।

मध्य और पूर्वी भारत की बात करें तो 23 से 27 जून के बीच छत्तीसगढ़, ओडिशा, मध्य प्रदेश, झारखंड,पश्चिम बंगाल और बिहार और कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। बिहार में 23 और 24 जून को, ओडिशा में 25 और 26 को, जबकि झारखंड में 26 जून को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इन इलाकों में 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का भी अनुमान लगाया गया है।

Related News
1 of 1,939

पूरे भारत में मानसून ने दी दस्तक

पश्चिम भारत में भी मानसून ने पूरी तरह से दस्तक दे दी है। यहां 23 से 29 जून के बीच मध्य महाराष्ट्र, गुजरात, कोंकण, मराठवाड़ा और गोवा कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। जबकि गुजरात राज्य में भी 23 जून को तेज बारिश की चेतावनी दी गई है। पूर्वोत्तर भारत में मानसून की सक्रियता बनी हुई है। 23 जून को असम, मेघालय और नागालैंड में भारी बारिश हो सकती है। अरुणाचल प्रदेश में 23 और 24 जून को भारी बारिश की चेतावनी है। अगले सात दिनों तक इस पूरे क्षेत्र में आंधी, बिजली गिरने और भारी बारिश की संभावना है।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...