Bypoll Results 2025: AAP ने दो सीटों पर किया कब्जा , भाजपा-कांग्रेस के खाते में आई एक-एक सीट

129

Bypoll Results 2025: चार राज्यों की 5 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं। उपचुनाव आम आदमी पार्टी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो पर जीत दर्ज की। जबकि कांग्रेस-बीजेपी और TMC को एक-एक सीटें मिली। गुजरात की कादी सीट से बीजेपी उम्मीदवार राजेंद्र चावड़ा जीते। उन्होंने कांग्रेस के रमेश चावड़ा को हराया। वहीं विसावदर में AAP के गोपाल इटालिया जीते। बीजेपी की कीर्ति पटेल दूसरे नंबर पर रहीं।

Bypoll Results 2025: लुधियाना सीट AAP के खाते में आई

केरल में UDF उम्मीदवार कांग्रेस के आर्यदान शौकत जीते। उन्होंने CPIM के एम. स्वराज को हराया। वहीं पंजाब के लुधियाना पश्चिम में AAP के खाते में आई, यहां संजीव अरोड़ा जीते। कांग्रेस के भारत भूषण आसू दूसरे नंबर पर रहे। पश्चिम बंगाल की कालीगंज सीट पर TMC उम्मीदवार अलीफा अहमद ने जीत दर्ज की। उन्होंने बीजेपी के आशीष घोष को हराया। इन सभी पांच सीटों पर 19 जून को वोटिंग हुई थी।

उधर कालीगंज सीट पर चल रही मतगणना के बीच कृष्णानगर थाना क्षेत्र के बाराचंदगर इलाके में विस्फोट हो गया। घटना में 9 साल की बच्ची की मौत हो गई। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बच्ची की मौत पर दुख जताया। उन्होंने पोस्ट में लिखा- पुलिस दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी।

Related News
1 of 632

Assembly By-Election Results 2025: जुबानी जंग शुरू

आप नेताओं ने इन जीत को ‘काम की राजनीति’ करार दिया। सीएम भगवंत मान ने एक्स पर लिखा कि आप ने गुजरात में भाजपा के अत्याचार को परास्त कर दिया है। गोपाल इटालिया की जीत कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा है। संजय सिंह ने इसे भाजपा के गढ़ में आप की बड़ी जीत बताया, जबकि अनुराग ढांडा ने कहा कि केजरीवाल मोदी के गढ़ में वापस आ गए हैं। मनीष सिसोदिया ने लुधियाना वेस्ट को ‘सेमीफाइनल’ करार देते हुए फाइनल की उम्मीद जताई। वहीं, टीएमसी की ममता बनर्जी ने कालीगंज में जीत के लिए लोगों का आभार जताया और कांग्रेस की प्रियंका गांधी ने नीलांबुर में आर्यदान शौकत की जीत को ‘टीमवर्क का चमत्कार’ बताया।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...