पुलिस विभाग के सभी अफसरों और सिपाहियों के छुट्टियां रद्द, बढ़ाया गया ड्यूटी का समय…

अधिक ड्यूटी करने वाले कर्मियों को मिलेगा अवकाश...

0 999

पुलिस विभाग में तैनात पुलिस अफसरों और सिपाहियों के छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। इस संबंध में कप्तान की ओर से आर्देश जारी कर दिया गया है। आदेश के मुताबिक, पांच नवंबर तक कोई भी अधिकारी और सिपाही छुट्टी पर नहीं जाएगा। इसमें एसआइ, एएसआइ, आरक्षी और प्रधान आरक्षी सभी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें..साथी पुलिसकर्मियों की अश्लील हरकतों से परेशान महिला कांस्टेबल ने दर्ज कराया केस

छुट्टियां रद्द करने का आदेश जारी…

दरअसल, जनपद के करीब एक हजार पुलिसकर्मियों को मुरैना भेज दिया गया है। इसमें शहर से 40 एसआइ और एएसआइ और लगभग 900 आरक्षी, प्रधान आरक्षी हैं। इन सभी की ड्यूटी उपचुनाव में लगाई गई है। ऐसे में शेष बचे पुलिस अधिकारियों व आरक्षियों, प्रधान आरक्षियों, एसआई व एएसआई के अवकाश निरस्त कर दिए गए हैं।

इतना ही नहीं, अवकाश निरस्त करने के साथ ही मौजूद पुलिसकर्मियों का ड्यूटी भी बढ़ा दिया गया है। थानों में तैनात अधिकारी और कर्मचारी रात 12 बजे ड्यूटी से जाने के बाद वह सुबह 9 बजे तक हर हाल में ड्यूटी पर लौट आएंगे। पुलिस बल की कमी के चलते पेट्रोलिंग के लिए थानों में तैनात सुरक्षा बल में से एक सिपाही को गश्त के लिए लगाया गया है। डायल 100 में भी ड्राइवर के साथ एक सिपाही होगा।

Soldier

धरना-प्रदर्शन पर लगा रोक

Related News
1 of 1,031

वहीं पुलिस बल की कमी को देखते हुए जिले में धरना-प्रदर्शन पर भी रोक लगाई गई है। हालांकि, कोरोना प्रोटोकॉल के तहत पहले से ही जुलूस आदि प्रतिबंधित हैं। फिर भी एहतियात के तौर पर पुलिस के उच्चाधिकारियों ने राजनीतिक दलों के स्थानीय नेताओं से वार्ता कर पांच नवंबर तक अपनी सारी गतिविधियों को स्थगित रखने के लिए कहा है।

ज्यादा ड्यूटी करने वाले कर्मियों को मिलेगा अवकाश

जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने निर्देश दिए हैं कि जब तक पुलिस बल वापस नहीं आता, तब तक टीआई, सीएसपी देर रात तक थानों में रहेंगे और लगातार जानकारी लेते हुए संवेदनशील इलाकों में भ्रमण करेंगे।

इसके साथ ही शहर में पुलिस की मौजूदगी दिखती रहे, इसके लिए क्राइम ब्रांच की टीम को भी ड्यूटी पर लगाया गया है। वैसे कहा गया है कि बल के वापस लौटने पर अधिक ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को यदि वह चाहें तो उन्हें अवकाश भी दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें..सिपाही की संग्दिध मौत, हेड कांस्टेबल व फॉलोअर के खिलाफ हत्या का केस दर्ज, SP ने किया निलंबित

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...