अयोध्या गैंगरेप पीड़िता का कराया गया अबॉर्शन, टेस्ट के लिए लिया गया DNA सैंपल

163

Ayodhya Gangrape Case, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में गैंगरेप पीड़िता का लखनऊ के केजीएमयू में गर्भपात कर दिया गया। इस दौरान डॉक्टरों ने डीएनए जांच के लिए भ्रूण का सैंपल भी लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को दुष्कर्म पीड़िता का KGMU में अबॉर्शन कर दिया गया। फिलहाल पीड़िता की हालत सामान्य बताई जा रही है और उसे जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। अब पुलिस डीएनए रिपोर्ट के आधार पर दोषियों की पहचान करेगी।

12 हफ्ते की गर्भवती थी रेप पीड़िता

दरअसल, अयोध्या में रेप पीड़िता (Ayodhya Gangrape Case) की अचानक तबीयत खराब होने पर उसे अयोध्या जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर कर दिया गया था। पीड़िता को सोमवार को कड़ी पुलिस सुरक्षा में लखनऊ के क्वीन मेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने बताया कि यह फैसला परिवार की सहमति और पीड़िता के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर लिया गया है। रेप पीड़िता 12 हफ्ते की गर्भवती थी।

आरोपी सपा नेता के खिलाफ एक्शन जारी

गौरतलब है कि पिछले दिनों अयोध्या में नाबालिग लड़की से रेप का मामला सामने आया था। आरोप है कि सपा नेता मोईद खान ने नौकरी का लालच देकर नाबालिग के साथ रेप किया। शिकायत में कहा गया था कि आरोपी दो महीने तक उसके साथ रेप करता रहा और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। मामला तब सामने आया जब नाबालिग के पेट में दर्द हुआ। इस दौरान जब परिजन उसे डॉक्टर के पास ले गए, जहां मेडिकल जांच के बाद पता चला कि वह गर्भवती है। इसके बाद उसने पूरी कहानी परिजनों को बताई।

Related News
1 of 1,501

विधानसभा में CM योगी ने उठाया था मुद्दा

नाबालिग से दुष्कर्म (Ayodhya Gangrape Case) के मुख्य आरोपी सपा नेता मोईद खान का मुद्दा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में भी उठाया। उन्होंने कहा कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं, जिला प्रशासन ने इस मामले में आरोपी मोईद खान की बेकरी पर बुलडोजर चला दिया। साथ ही खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने आरोपी की बेकरी पर छापेमारी कर सील कर दिया है।

ये भी पढ़ेंः- UP Weather: यूपी में झुलसाती गर्मी से मिलेगी राहत ! तीन दिन बाद सुहावना होगा मौसम

ये भी पढ़ें: IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स को तगड़ा झटका, ऋषभ पंत पर लगा इतने मैचों का प्रतिबंध, जानें वजह

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...