चलती कार में अचानक लगी आग, व्यापारी ने ऐसे बचाई जान

लखनऊ के ठाकुरगंज निवासी व्यापारी मुश्ताक अहमद पुत्र शब्बीर अहमद अपनी स्विफ्ट डिजायर नेपाल ने वापस लौट रहे थे...

0 114

बहराइच  — नेपाल से लौट रहे लखनऊ निवासी व्यापारी की स्विफ्ट डिजायर कार एसएसबी मुख्यालय के सामने धू-धू कर जलने लगी। व्यापारी ने वाहन से कूदकर जान बचायी। आग की लौ उठता देख एसएसबी जवानों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक पूरी कार जलकर राख हो गई। एएसपी भी मौके पर पहुंचकर चुके थे।

लखनऊ के ठाकुरगंज निवासी मुश्ताक अहमद पुत्र शब्बीर अहमद व्यापारी हैं। वह अपनी स्विफ्ट डिजायर कार संख्या यूपी 32जीए 6351 से मंगलवार सुबह नेपाल गया था। इसके बाद वह शाम को आठ बजे के आसपास वापस लौट रहा था। नानपारा-रुपईडीहा मार्ग पर एसएसबी मुख्यालय अगैया के सामने वाहन अचानक धू-धू कर जलने लगा। वाहन जलते देख मुश्ताक ने ब्रेक लगाई। इसके बाद वह वाहन से बाहर कूद गया।

Related News
1 of 207

देखते ही देखते आग ने पूरे वाहन को आगोश में ले लिया। आग की लौ उठता देख कैंप से एसएसबी के जवान आए। सभी ने पानी डालकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। उधर रुपईडीहा क्षेत्र से मूर्तियों का निरीक्षण कर वापस आ रहे एएसपी ग्रामीण रवींद्र कुमार सिंह भी पहुंच गए। उन्होंने मौके का मुआयना किया। फायर ब्रिगेड को फोन कर मामले की जानकारी दी।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...