दूषित पानी का कहर, 85 लोग बीमार, मासूम की मौत

0 68

बलिया–जनपद के रसड़ा तहसील अंतगर्त नागापुर गाँव मे दूषित पानी पीने से लगभग 85 लोग बीमार पड़ गए| वही एक 8 वर्षीय मासूम बच्ची की मौत की सुचना भी है|

कहते है कि जल ही जीवन है पर सरकारी मशीनरी के अनदेखी के कारण पिने का पानी दूषित हो जाता है और किस कदर कहर बरपाता है आज देखने को मिला बलिया जनपद के रसड़ा तहसील के नागपुर गाँव मे| दरसल देर रात गाँव के लोगो ने सरकारी नल का पानी पिये तो अचानक गाँव के लोगो को पेट दर्द और उल्टी होने लगी जब देर रात घर-घर से बीमार लोगो की संख्या बढ़ने लगी तो आनन फानन में उन्हें रसड़ा पीएससी भेजा गया| पीड़ित लोगों के मुताबित सरकारी नल का पानी पीते ही लोगो को परेशानिया बढ़नी शुरू हो गयी थी|

Related News
1 of 822

दरअसल नागपुर गाँव के राजभर बस्ती में ज्यादा तर लोग सरकारी नल एवम सरकारी नल का पानी पिने के लिए प्रयोग करते है| लेकिन सरकारी पाइप लाइन में लीकेज के समस्या थी और जिस जगह से पाइप लाइन गुजरी उस जगह पर जल जमाव और गंदगी का अंबार है|

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी का कहना है कि दूषित पानी पीने से 85 लोग बीमार पड़ गए ऐसे में दो टीमो को बीमार लोगो के इलाज के लिए प्रभावित क्षेत्र में लगाया गया है, जिनमे से कई लोगों का बलिया जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है| साथ ही दूषित पानी के सेम्पल जल निगम के द्वारा जांच करने की बात कही जा रही है|

(रिपोर्ट-मनोज चतुर्वेदी, बलिया)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...