यूपी में अब बड़े पैमाने पर DSP के तबादले, देखें किसी कहां मिली तैनाती…

0 504

उत्तर प्रदेश में तबादलों का सिलसिलि जारी है। रविवार को को आईएएस के बाद सोमवार देर रात शासन ने निरीक्षक से पुलिस उपाधीक्षक (DSP) पद पर प्रमोट हुए 47 पुलिस अधिकारियों के तबादला कर दिया गया। यह सभी लिपिकीय संवर्ग के अधिकारी हैं।

ये भी पढ़ें..साइकिल पर सवार होकर BJP को किया मजबूत, इस्तीफे के एलान के वक्त येदियुरप्पा के आंखों में आंसू…

दरअसल अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन की ओर से जारी सूची में निरीक्षक गोपनीय के पद से प्रोन्नत हुए 29, लेखा संवर्ग के 4 और लिपिक संवर्ग के 14 निरीक्षकों को प्रमोशन दिया गया है। प्रोन्नति पाए सभी निरीक्षकों को तैनाती दे दी गई है।

इन्हें यहां मिली तैनाती

निरीक्षक (गोपनीय) से पुलिस उपाधीक्षक (गोपनीय) (DSP) पद पर प्रोन्नत हुए 29 अधिकारियों में दिनेश कुमार पांडेय को एडीजी कानून व्यवस्था कार्यालय, कृष्णानंद वर्मा को भ्रष्टाचार निवारण संगठन, प्यारेलाल को ईओडब्लू मुख्यालय, शिव कुमार पाल को सीबीसीआइडी मुख्यालय, अवधेश कुमार को एडीजी अपराध कार्यालय,

Related News
1 of 987

संजय कुमार वर्मा को एडीजी गोरखपुर जोन कार्यालय, अरविंद कुमार को एडीजी आगरा जोन कार्यालय, मोहम्मद सईद खान को एडीजी लाजिस्टिक कार्यालय, संजय कुमार अग्रवाल को एडीजी मुख्यालय, प्रदीप कुमार गुप्ता को एडीजी मेरठ जोन कार्यालय, लाल प्रताप सिंह को विशेष जांच मुख्यालय भेजा गया है।

ये भी पढ़ें..14 साल की नौकरानी से मालकिन की दरिंदगी, मेहमानों से जबरन बनवाती थी संबंध, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज…

ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...