SSC पेपर लीक मामलाःलखनऊ में सैकड़ों अभ्यर्थियों ने किया जमकर प्रदर्शन

0 9

लखनऊ — एसएससी पेपर लीक मामले में सैंकड़ों अभ्यर्थियों ने सोमवार को हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा के सामने धरना-प्रदर्शन किया. अभ्यर्थियों ने सीबीआई जांच कराने के साथ ही आयोग अध्यक्ष पर कार्रवाई की मांग की है.

Related News
1 of 1,456

अभ्यर्थियों का कहना है कि 17 से 22 फरवरी के बीच हुए एसएससी सीजीएल 17 टियर 2 परीक्षा का प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर पहले ही वायरल हो गया था. इसे लेकर भले ही गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी आयोग के अध्यक्ष से बात की हो. लेकिन अभ्यर्थियों का कहना है कि जब तक उन्हें इसकी सीबीआई जांच के लिए लिखित आश्वासन नहीं मिलता तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.

बता दें कि अभ्यर्थियों की यह भी मांग है कि मामले की जांच होने तक आयोग के अध्यक्ष को भी हटाया जाए, जिससे की जांच प्रभावित न हो सके. अभ्यर्थियों ने एसएससी के पेपर फिर से कराने की मांग रखी है. वहीं इस मामले में राजनैतिक पार्टियां भी अभ्यर्थियों के समर्थन उतर आयी है.

कांग्रेस ने कहा कि सत्ता में आने के पहले जहां दो करोड़ प्रतिवर्ष नौकरी देने का वादा था, वहीं पर छात्र बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं. इतना बड़ा घोटाला कर्मचारी चयन आयोग द्वारा किया जाना इस सरकार के निष्ठा पर पूरी तरह प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है.हालांकि गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने इस मामले की सीबीआई जांच के आदेश दे दिए है और 12 मार्च को SC में इस मामले की सुनावाई होगी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...