IPL 2024 Final KKR Vs SRH Live Score: फाइनल में मुकाबले में हैदराबाद ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी

173

IPL 2024 Final KKR Vs SRH Live Score: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) का फाइनल आज कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में SRH ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। SRH ने अब्दुल समद की जगह शाहबाज अहमद को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है।

समद का नाम इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट खिलाड़ियों की लिस्ट में है। केकेआर ने कोई बदलाव नहीं किया। केकेआर चौथी बार जबकि एसआरएच तीसरी बार फाइनल खेल रही है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में केकेआर ने जोरदार प्रदर्शन किया है। केकेआर न सिर्फ अंकतालिका में बनी रही बल्कि पहला क्वालीफायर जीतकर सीधे फाइनल में भी प्रवेश कर गई।

IPL 2024 Final KKR Vs SRH Live Score

कोलकाता ने अब तक दो ट्रॉफी जीती हैं। गौतम गंभीर के नेतृत्व में उसने 2012 और 2014 में खिताब जीता था। गंभीर अब केकेआर के मेंटर हैं और फ्रेंचाइजी 10 साल बाद खिताब के सूखे को खत्म करना चाहेगी। वहीं, पैट कमिंस की कप्तानी वाली SRH ने क्वालीफायर-2 जीतकर फाइनल में जगह बनाई। पहले क्वालीफायर में उसे केकेआर के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। SRH ने एकमात्र ट्रॉफी 2016 में जीती थी। उस समय डेविड वॉर्नर SRH के कप्तान थे। केकेआर बनाम एसआरएच हेड-टू-हेड की बात करें तो दोनों 27 मैचों में भिड़ चुके हैं। कोलकाता ने 18 और हैदराबाद ने 9 मैच जीते।

KKR vs SRH Probable playing 11

Related News
1 of 269

KKR Probable playing 11: श्रेयस अय्यर (कप्तान), सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, रहमनुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसल, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती।

SRH Probable playing 11: ट्रैविस हेड, राहुल त्रिपाठी, पैट कमिंस (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, एडन मार्करम, नीतीश रेड्डी, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, टी नटराजन।

ये भी पढ़ेंः- फिर सुलग उठा नंदीग्राम ! चुनाव से पहले TMC-BJP वर्कर भिड़े, महिला कार्यकर्ता की मौत के बाद बढ़ा तनाव

ये भी पढ़ें: IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स को तगड़ा झटका, ऋषभ पंत पर लगा इतने मैचों का प्रतिबंध, जानें वजह

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...