अधिकारी पर भड़की रीता बहुगुणा जोशी,सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट का करने गई थी निरीक्षण 

0 29

न्यूज डेस्क — उत्तर प्रदेश की पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा जोशी शुक्रवार को अयोध्या दौरे पर पहुंची. यहां उन्होंने 133 करोड़ की लागत से बन रही परियोजनाओं का निरीक्षण किया. बता दें कि यह सीएम योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत 133 करोड़ की लागत से सरयू घाटों का शहरीकरण हो रहा है.

Related News
1 of 1,456

पर्यटन मंत्री सबसे पहले गुप्तार घाट पहुंची और बन रहे घाटों के कार्यों का निरीक्षण किया.इस दौरान उनके साथ प्रमुख सचिव पर्यटन अवनीश अवस्थी, सांसद लल्लू सिंह अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता भी मौजूद रहे.

निरीक्षण के दौरान  बहुगुणा ने नहर खंड के अधिशासी अभियंता केसरी सिंह से परियोजना से जुड़े कुछ सवाल पूछे. केसरी सिंह सवालों का संतोषपूर्ण उत्तर नहीं दे पाए. उचित जवाब ना मिलने पर नराज रीता बहुगुणा जोशी ने अधिशासी अभियन्ता को जमकर फटकार लगाई और स्पष्ट शब्दों में कहा कि ये मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है जो दीपावली से पहले हर हाल में पूरा हो जाना चाहिए.वहीं मंत्री रीता जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्तार घाट पर बने मंदिरों की रंगाई पुताई के लिए भी कार्य शुरू होना है. इसके लिए DM फैजाबाद से बातचीत की जाएगी.

वहीं राम मंदिर मामले पर उन्होंने कहा कि मामला सुप्रीम कोर्ट में है और अब सुनवाई भी शुरू हो चुकी है. दोनों पक्ष एफिडेविट दाखिल कर चुके हैं ऐसे में सरकार का बाहर से बातचीत करना उचित नहीं होगा. 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...