जाकिर नाईक के विचार से प्रभावित होकर युवा चले आतंक की राह..!

0 23

 

अलीगढ़ — अलीगढ़ राष्ट्रीय अल्पसंख्यक शिक्षा निगरानी समिति के सदस्य मानवेन्द्र प्रताप सिंह ने अलीगढ़ के इस्लामिक मिशन स्कूल में जाकिर नाईक को इस्लामिक हीरो पढ़ाये जाने पर विरोध जताया। इसके साथ पीएमओ,मानव संसाधन विकास मंत्रालय में शिकायत भी दर्ज कराई।

जाकिर नाईक के विचार से प्रभावित होकर अधिकरतर युवक आतंक का रास्ता अखतियार कर रहें है। इसी के चलते सरकार ने भी नाइक के विरुद्ध रेड कॉर्नर नोटिस घोषित कर रखा है।बता दें कि अलीगढ़ में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक शिक्षा निगरानी समिति के सदस्य मानवेन्द्र प्रताप सिंह ने प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकारों  से रूबरू होकर कहा कि जाकिर के द्वारा लिखे साहित्य को पढ़कर उससे प्रभावित होकर युवक आतंक का रास्ता अपना रहे है। यह चौकाने वाली बात सरकार द्वारा करायी गई जांच के बाद सामने आई।

Related News
1 of 1,456

वहीं जब बांग्लादेश में आतंकी हमला करने वाले दो आतंकियों ने जाकिर नाईक के विचारों से प्रभावित होने की बात स्वीकार की थी।वह जुलाई 2016 में देश छोड़ कर फरार हो गया है ओर सरकार ने उसके विरुद्ध मुकदमे दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी कर रखा है।फिर भी अलीगढ़ के इस्लामिक मिशन स्कूल में बच्चों को जाकिर नाईक को इस्लामिक हीरो के रूप में पढ़ाया जा रहा है।जो अपने  मे एक शर्मनाक है।

मानवेन्द्र ने इसकी शिकायत  मुख्यमंत्री व पीएमओ ओर मानव संसाधन विकास मंत्रालय में दर्ज करायेंगे।वही उन्होंने अलीगढ़ के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बीएसए का यह कहना गलत है  की स्कूल को मान्यता देने का अधिकार उनको नही है तो किसको है,फिर इस स्कूल को मान्यता किसने दी।अगर स्कूल की मान्यता नही तो स्कूल कैसे चल रहा है।जिलाधिकारी से मांग है कि वह इस मामले में तत्काल कार्यवाही करे।

गौरतलब है कि जाकिर नाइक एक विवादित इस्लामी धर्मोपदेशक हैं। जिन्हें कट्टरपंथी सलाफ़ी विचारधारा का पक्षकार माना जाता है  । जाकिर नायक इस्लामिक रिसर्च फांउडेशन के संस्थापक और अध्यक्ष हैं।उन्होंने इस्लाम और तुलनात्मक धर्म पर व्याख्यानों के कई संस्करणों को भी प्रकाशित किया है। हालांकि उन्होंने सार्वजानिक रूप से इस्लाम में सांप्रदायिकता को अस्वीकार किया है। कुछ लोगों के द्वारा इन्हें सलाफी विचारधारा के कट्टरपंथी इस्लामी प्रचारक के रूप में माना जाता है।

रिपोेर्ट- पंकज शर्मा,अलीगढ़

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...