चेकिंग के दौरान बदमाशों ने होमगार्ड को मारी गोली, छीनकर ले गए राइफल

0 9

शामली — उत्तर प्रदेश में अपराधियों में पुलिसा का जरा भी खौफ नहीं है,जिसके चलते प्रदेश में अपराध अपने चरम पर है। ताजा मामला शामली जिले का है जहां चौसाना चौकी क्षेत्र में कमालपुर के पास बाइक सवार बदमाशों ने होमगार्ड को गोली मार दी।

Related News
1 of 779

बता दें कि होमगार्ड संजय और एक सिपाही चेकिंग कर रहे थे। जब उन्होंने बाइक सवारों को रोकने की कोशिश की तो बदमाश गोली मारकर फरार हो गए। वहीं घायल होमगार्ड संजय को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालात गंभीर बनी हुई है। गोली सीने में लगी है।

बताया जा रहा है कि होमगार्ड को गोली मारने के साथ ही उसके साथी सिपाही से भी मारपीट की गई, दोनों पुलिसकर्मियों की राइफल भी बदमाश छीनकर ले गए। सूचना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया आनन-फानन में अधीक्षक दिनेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप एसओजी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...