मैदान पर फिर आया युवी का तुफान, कर दी चौके-छक्के की बरसात

0 8

स्पोर्ट्स डेस्क — पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने एक बार फिर साबित कर दिया कि क्यों उन्हें ‘सिक्सर किंग’ कहा जाता है। इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहकर कनाडा जी-20 लीग खेलने पहुंचे युवी सोमवार को अपनी पूरी लय में नजर आए।

टोरंटो नेशनल्स की कप्तानी करते हुए इस पंजाबी पुत्तर ने विनीपेग हॉक्स के खिलाफ 26 बॉल में 45 रन की ताबड़तोड़ पारी खेल डाली। युवी ने अपनी पारी में चार चौके और दो गगनचुंबी छक्के लगाए, लेकिन वह अर्धशतक जड़ने से चूक गए।

Related News
1 of 253

बता दें कि चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए युवराज सिंह ने कनाडाई बल्लेबाज रोड्रिगो थॉमस के साथ 77 रन की साझेदारी की। इस दौरान युवराज शानदार लय में दिखे।45 रनों कि इस पारी में युवराज का स्ट्राइक रेट 173 से ज्यादा का था।

यहीं नहीं बल्लेबाजी से कमाल दिखाने के अलावा उन्होंने दो ओवर भी फेंके, जिसमें 18 रन देकर एक विकेट भी हासिल किया। युवराज के इस ऑलराउंड खेल के बावजूद टोरंटो को आखिरी गेंद पर हार का सामना करना पड़ा। हॉक्स ने आखिरी गेंद पर युवी की टीम को तीन विकेट से हार दिया।

युवराज के अलावा स्थानीय ओपनिंग बल्लेबाज रोड्रिगो थॉमस (65) और कायरन पोलार्ड (52) ने उम्दा पारियां खेलीं लेकिन तीनों ही बल्लेबाजों की उम्दा पारियां उनकी टीम टोरंटो नैशनल्स को जीत नहीं दिला पाई।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...