वर्ल्ड कपः7वीं बार सेमीफाइनल में पहुंचा भारत,रोहित ने जड़ा रिकॉर्ड चौथा शतक

0 8

स्पोर्ट्स डेस्क — मंगलवार को बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले गए रोमांचक मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 28 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया 7वीं बार सेमीफाइनल में पहुंच गई।

टीम इंडिया पिछली बार 2015 में सेमीफाइनल में पहुंची थी। तब ऑस्ट्रेलिया ने उसे 95 रन से हरा दिया था। वहीं भारत ने बांग्लादेश को वर्ल्ड कप इतिहास में लगातार तीसरी बार हराया। टीम इंडिया के 8 मैच में 13 अंक हो गए। वह अंक तालिका में दूसरे स्थान पर बरकरार है। भारत का अगला मुकाबला श्रीलंका से 6 जुलाई को होगा। दूसरी ओर इस हार के साथ बांग्लादेश की अंतिम-4 में पहुंचने की उम्मीदें खत्म हो गईं।

बता दें कि भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओर में 9 विकेट पर 314 रन बनाए। रोहित शर्मा ने 104 और लोकेश राहुल ने 77 रन की पारी खेली। बांग्लादेश के लिए मुस्तफिजुर रहमान ने 5 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 48 ओवर में 281 रन पर ऑलआउट हो गई। उसके लिए शाकिब अल हसन ने 66 रन बनाए। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट लिए।जबकि हार्दिक पांड्य ने 3 विकेट लिए।

Related News
1 of 253

                           

रोहित ने तोड़ा गांगुली का रिकॉर्ड 

रोहित ने इस वर्ल्ड कप में अपना चौथा शतक लगाया. वे एक वर्ल्ड कप में 4 शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं। उन्होंने सौरव गांगुली के 3 शतक का रिकॉर्ड तोड़ा।गांगुली ने 2003 में केन्या के खिलाफ 2 और नामीबिया के खिलाफ एक शतक लगाया था।

वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. सचिन ने सबसे ज्यादा 6 शतक लगाए हैं।जबकि रोहित ने अब तक 5 शतक लगाए हैं।यानी एक और शतक लगाकर वो सचिन की बराबरी कर सकते हैं। रोहित के फॉर्म को देख कर ऐसा लग रहा है कि रोहित इस बार इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...