पेड़ पर चढ़े तेंदुए को देख रोमांचित हुये ग्रामीण, कैमरे में किया कैद

0 142

बहराइच– कतर्नियाघाट वन्य क्षेत्र में स्थित गिरिजापुरी-नईबस्ती मार्ग से गुजर रहे ग्रामीण उस वक्त रोमांचित हो गये जब उन्होंने सड़क किनारे एक सेमल के पेड़ पर तेंदुए को चढ़ा देखा कुछ लोगों  तेंदुए की मोबाइल से तस्वीरें खींचने लगे । 

Related News
1 of 1,456

लोगों ने मोबाइल में चित्र कैद कर वन विभाग को तेंदुए के पेड़ पर चढ़े होने की जानकारी दी । वनाधिकारियों का कहना है । कि जंगली क्षेत्रों में अक्सर तेंदुएं पेड़ पर चढ़ जाते हैं । ग्रामीण सजग रहकर रास्ते पर चलें । 

कर्तनियाघाट वन्यजीव प्रभाग के कर्तनिया रेंज अंतर्गत गिरिजापुरी-नईबस्ती मार्ग जंगल के निकट से निकला है। इस मार्ग पर जंगल से सटे गांवों के लोग आवागमन करते हैं। प्रतिदिन की तरह सैकड़ो ग्रामीण जब इस रास्ते पर आवागमन कर रहे थे। इसी दौरान मार्ग के किनारे लगे सेमल के पेड़ पर एक तेंदुआ चढ़ गया। इससे आवागमन कर रहे लोग रुक गए। चहलवा गांव निवासी एक ग्रामीण ने चित्र को मोबाइल में कैद दिया। वन विभाग को मामले से अवगत कराया। राहगीर तेंदुआ देख अचंभित हो गये। सभी ने जंगल के लिए सुखद बताया।  लोग तेंदुए को देखकर काफी खुश दिखायी दिए। इस मामले में वन क्षेत्राधिकारी पीयूष मोहन श्रीवास्तव से बात की गई तो उन्होंने जंगल क्षेत्र में अक्सर तेंदुए पेड़ पर चढ़ जाते हैं। ग्रामीण सजगता से रास्ता पार करें। 

(रिपोर्ट – अनुराग पाठक , बहराइच )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...