धन कुबेर पीयूष जैन के खजाने की गिनती हुई पूरी‚ कड़ी सुरक्षा के बीच SBI ले गई चार बक्सों में रकम

0 529

कन्नौज में कानपुर के इत्र कारोबारी पीयूष जैन के परिसर में मंगलवार को राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) के अधिकारियों की एक टीम पहुंची। यहां महानिदेशक आपूर्ति एवं परिवहन (डीजीएसटी) की टीम पहले से मौजूद है। डीआरआइ पीयूष जैन के खिलाफ एक अलग मामला दर्ज करने पर विचार कर रहा है। यह छापे के दौरान बरामद सोने के समग्र मूल्य को तय करने में जीएसटी (GST) अधिकारियों की मदद करेगा। इस बीच कन्नौज में नोटों की गिनती पूरी हो चुकी है। कुल 194 करोड़ की नोटों को एसबीआई के अधिकारियों ने चार बक्से में भरकर वैन में रवाना कर दिया है।

पीयूष जैन के खजाने की गिनती पुरी

कड़ी सुरक्षा के बीच भेजा गया रुपये

मिली जानकारी के मुताबिक नोटों की गिनती का काम सोमवार की देर रात ही पूरा हो चुका था। नोटों की गिनती करने वाले आधे बैंक कर्मचारी रात में ही वापस हो गए थे। वहीं, मंगलवार की सुबह चार बड़े बक्से पीयूष जैन के घर पहुंचे, जिन्में कैश रखकर करीब 01 बजे बक्सों को एसबीआई की मैंन ब्रांच में भिजवा दिया गया है। बैंक भिजवाने के लिए कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया गया था। तो वहीं, सोमवार की देर शाम महानिदेशालय जीएसटी इंटेलिजेंस (डीजीजीआई) अहमदाबाद की टीम ने पीयूष जैन पर अब तक की गई कार्रवाई का ब्योरा जारी किया था।

पीयूष जैन

Related News
1 of 2,269

पांच दिन की जांच के बाद पीयूष जैन के कानपुर और कन्नौज स्थित ठिकानों से करीब 196 करोड़ रुपये का कैश मिल चुकी है। पीयूष जैन के घर से बरामद हुई रकम को भिजवाने से पहले सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इसके लिए जीएसटी विजिलेंस और इनकम टैक्स के कई बड़े अफसर भी मौके पर पहुंचे। उनकी निगरानी में ही नोटों को बक्से में रखवाया गया है।

विदेशी मार्क का सोना समेत 600 लीटर चंदन का तेल बरामद

डीजीजीआई की मानें तो पीयूष के कन्नौज स्थित घर और फैक्ट्री की छापेमारी कार्रवाई के दौरान 600 लीटर चंदन का तेल समेत अन्य कच्चा माल बरामद हुआ है। इसकी कीमत छह करोड़ रुपये आंकी गई है। यहां पर जांच-पड़ताल अभी चल रही है। इत्र कारोबारी के यहां मिले सोने पर विदेशी मार्क हैं। इसे देखते हुए निदेशालय राजस्व खुफिया (डीआरआई) को भी जानकारी दी गई है।

ये भी पढ़ें.. अब 18 में नहीं 21 साल में बेटियां बनेगी दुल्हन, कैबिनेट से प्रस्ताव को मिली हरी झंडी

ये भी पढ़ें..पुलिस विभाग हुआ शर्मसार: पुलिसकर्मी ने पत्नी को आत्महत्या के लिए किया मजबूर, सुसाइड नोट में हुआ खुलासा

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...