“यूपी समाचार” स्पेशल: यूपी की इस बिटिया ने बंद कराया जुआ और ड्रग कारोबार

0 66

 

न्यूज़ डेस्क– भारत में बच्चों को दिया जाने वाला राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार सबसे सम्मानित पुरस्कार माना जाता है। “यूपी समाचार” वर्ष 2018 में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर इस पुरस्कार से सम्मानित होने वाले बच्चों के बारे में आपको रूबरू करवाने जा रहा है।

 

यूपी की इस बिटिया ने बंद कराया जुआ और ड्रग कारोबार :

Related News
1 of 59

आगरा की 16 साल की बिटिया नाज‍िया ने अकेले दम पर जुआ और ड्रग माफिया को उखाड़ फेंका। नाजिया को भारत अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। नाज‍िया आगरा के मंटोला थानाक्षेत्र में रहती हैं। 7 अगस्त 2015 को नाज‍िया के सामने किडनैपर्स एक छह साल की बच्ची को उठाकर ले जाने लगे। नाज‍िया अकेले ही बदमाशों से भिड़ गई और उन्हें बाइक से गिरा दिया था। लोगों की भीड़ आने पर बदमाश नाजिया पर हमला कर भाग गए और बच्ची किडनैप होने से बच गई। इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नाज‍िया को ‘रानी लक्ष्मीबाई वीरता पुरस्कार’ से नवाजा था। इसके बाद 8 मार्च 2016 को अक्षय कुमार ने एक चैनल के कार्यक्रम में सम्मानित किया था। इस कार्यक्रम में एक्ट्रेस ईशा गुप्ता और इलियाना डिक्रूज भी शामिल हुई थीं।योगी सरकार की अोर से भी बहादुरी के लिए नाज‍िया को पुरस्कृत किया गया था।

नाजिया की बहादुरी के चर्चे होने के बाद उसने दोबारा पड़ोस के मकान में चल रहे सट्टे और जुए के कारोबार का विरोध किया। यहां लोग शराब पीकर आते थे और महिलाओं से बदतमीजी करते थे। नाजिया के विरोध के बाद सट्टे का काम बंद हो गया। इसके बाद कई बार पड़ोसियों से झगड़ा हुआ। नाजि‍या ने अखिलेश यादव को ट्वीट कर मदद मांगी तो मीडिया हाइप होने के कारण प्रशासन परेशान हुआ और उसे समझा-बुझाकर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद सब ठीक होने की बात लिखवा ली गई। इसके बाद भी नाजिया की फैमिली पर अत्याचार बंद नहीं हुआ। आए दिन पड़ोसी घर में घुस कर रेप करने और भाई की हत्या की धमकी देते थे। घर की छत मिली होने के कारण पड़ोसी जब चाहे घर में घुस सकते थे। परेशान होकर नाजिया ने अपनी छत की दीवार ऊंची कराई। दीवार बनवाते ही पड़ोसी घर घुस आए और नाजिया, उसकी बहन और मां को बुरी तरह पीटा और कपड़े फाड़ दिए। आरोप था कि थाना इंचार्ज को फोन करने पर वो आए और उल्टा उन्हें गलत बताना शुरू कर दिया।

अधिकारियों ने आकर जांच की तो नाजिया का दीवार उठाना पूरी तरह लीगल निकला, लेकिन फिर भी पुलिस ने उसके परिवार को 107/16 (मारपीट कर माहौल खराब करना) में पाबंद कर दिया, जिसके बाद नाजिया ने परिवार सहित पलायन की ठान ली। घर पर बोर्ड लगा दिया, लेकिन दबंगों के डर से उसका मकान भी किसी ने नहीं खरीदा। लेकिन, नाजिया ने अभी हार नहीं मानी है। नाजि‍या आज भी उन दबंगों के खिलाफ लगाए मुकदमों की पैरवी कर रही है और सट्टा शुरू नहीं होने दिया है।

यह भी पढ़ें:-“यूपी समाचार” स्पेशल : इस बहादुर बेटी ने अपनी जान गवांकर बचाई थी दो मासूमों की जान

“यूपी समाचार” स्पेशल :यह बेटी मां- बच्चे की जान बचाने में खुद समा गयी नदी की तेज धारा में

“यूपी समाचार” स्पेशल: इस बेटे ने खुद की जान देकर बचा ली थी दोस्त की जिंदगी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...