विराट कोहली की टीम से रोहित गायब, उठने लगे सवाल !

0 11

स्पोर्ट्स डेस्क — टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली और रोहित शर्मा के रिश्‍ते में दरार की अफवाह ने बाजार गर्म कर रखा है। दरअसल टीम इंडिया के विश्‍व कप 2019 से बाहर होने के बाद से यह खबरें आ रही हैं कि विराट और रोहित के रिश्‍ते अच्‍छे नहीं है।

हालांकि कोहली ने वेस्‍टइंडीज दौरे पर जाने से पहले इन अफवाहों को बकवास करार देते हुए खारिज कर चुके है।विराट ने कहा था कि अगर ड्रेसिंग रूम का माहौल खराब हो तो किसी टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन करना आसान नहीं होता। लेकिन दोनों के बीच मतभेदों का सवाल अब भी कायम है।

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज दौरे पर तीन टी-20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलने हैं। तीन टी-20 में से दो मुकाबले अमेरिका के फ्लोरिडा में खेले जाएंगे, जिनकी शुरुआत तीन अगस्त से होगी। इस मुकाबले से पहले विराट कोहली मियामी में पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ नजर आए थे, जबकि रोहित शर्मा टीम के अन्य खिलाड़ियों के साथ दिखाई दिए।

Related News
1 of 253

वहीं अब कप्तान विराट कोहली ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें टीम के कई खिलाड़ी उनके साथ नजर आ रहे हैं। लेकिन इनमें उपकप्तान रोहित शर्मा कहीं नहीं हैं।बता दें कि दोनों के बीच वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार के बाद से ही मतभेद की खबरें लगातार सुर्खियों में बनी हुई है।

हालांकि विराट की इस टीम में रोहित शर्मा को न देखकर प्रशंसकों ने गंभीर सवाल उठाए हैं। कुछ ने साफ-साफ पूछा है कि अगर ड्रेसिंग रूम का माहौल इतना ही सही है तो फिर इस तस्वीर में रोहित शर्मा नजर क्यों नहीं आ रहे हैं।

दरअसल विराट ने सोशल मीडिया पर जो फोटो शेयर की हैं, उसमे खलील अहमद, श्रेयस अय्यर, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्‍वर कुमार, केएल राहुल, नवदीप सैनी और रवींद्र जडेजा के साथ नजर आ रहे हैं। विराट ने इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्‍शन लिखा, ‘स्‍क्‍वाड’।रोहित इस फोटो में  कहीं नजर नहीं आ रहे हैं।

गौरतलब है कि रोहित शर्मा ने हाल ही में एक ट्वीट किया था, जिसने इस मामले को तूल दी थी। रोहित ने ट्वीट किया,’मैं सिर्फ अपनी टीम के लिए बल्‍लेबाजी करने नहीं निकलता हूं। मैं अपने देश के लिए बल्‍लेबाजी करने जाता हूं।’ पिछले एक महीने में कोहली-रोहित के रिश्‍तों पर कई तरह की खबरें बन चुकी हैं। भले ही कोहली ने इसे सरासर बकवास करार दिया था, लेकिन फ्लोरिडा में खेले जाने वाले पहले टी20 अंतरराष्‍ट्रीय से पूर्व कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जिसने फैंस को एक बार फिर इस बारे में सोचने पर मजबूर कर दिया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...