ICC द्वारा जारी विश्व कप एकादश में कोहली को जगह नहीं,रोहित-बुमराह शामिल

0 18

स्पोर्ट्स डेस्क — 2019 विश्व कप के बाद आईसीसी ने सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन जारी की  है जिसमें दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज भारतीय कप्तान विराट कोहली जगह नहीं दी गई है .इसके अलावा पूर्व कप्तान एमएस धोनी को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है.

Related News
1 of 253

वहीं टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले रोहित शर्मा ओर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आईसीसी विश्व कप एकादश में शामिल किया गया है.टीम की कमान न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन को सौंपी गई है.वहीं इंग्लैंड का इस टीम में दबदबा है. विलियम्सन को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी चुना गया था.

दरअसल आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के टीम ऑफ टूर्नामेंट में 12 खिलाड़ियों में 11 खिलाड़ी सेमीफाइनल खेलने वाली टीमों के हैं. पहली बार वर्ल्ड चैम्पियन बनी इंग्लैंड की टीम के 4 खिलाड़ियों को विश्व एकादश में जगह मिली है.जबकि उपविजेता रही न्यूजीलैंड की टीम से 3 खिलाड़ी है. सेमीफाइनल खेलने वाली टीमें ऑस्ट्रेलिया और इंडिया से 2-2 खिलाड़ी हैं. इसके अलावा बांग्लादेश के शाकिब अल हसन को इस टीम में मौका मिला है. जबकि 12वें खिलाड़ी के रुप में ट्रेंट बोल्ट को जगह दी गई है. 

 विश्व एकादश टीमः रोहित शर्मा, जेसन रॉय, केन विलियम्सन (कप्तान), जो रूट, शाकिब अल हसन, बेन स्टोक्स, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क,  जोफरा आर्चर, लॉकी फर्ग्यूसन और जसप्रीत बुमराह. 12वां खिलाड़ी : ट्रेंट बोल्ट.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...