सूबे की प्राथमिक शिक्षा राम भरोसे

0 18

प्रतापगढ़ — सूबे की प्राथमिक शिक्षा राम भरोसे चल रही है। स्कूलों से शिक्षक ही नही परिसर में चल रहे आंगनवाड़ी केंद की आंगनवाड़ी मैडम भी गायब रहती है। ऐसे में कैसे होगा बच्चों का बौद्धिक विकास जब स्कूलों में शिक्षक ही रहेंगे गायब।

ये नजारा है बाबागंज ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय जयचंदपुर का। जहां बच्चे खेल रहे है या इधर उधर टहल रहे है कुछ बच्चों पर दबाव बना कर बैठा रखा है शिक्षामित्र प्रदीप सरोज ने, तो कुछ बच्चों पर दबाव बनाए हांथों में डंडा लिए बैठी है आंगनवाड़ी सहायिका सुमेरा देवी। जबकि हेडमास्टर दिनेश कुमार सहित विद्यालय के शिक्षक गायब है वो भी बिना अवकाश के, तो वही आंगनवाड़ी कार्यकत्री सुमित्रा देवी भी है लापता, बताया जा रहा है कि वो विद्यालय आती ही नही।

Related News
1 of 59

बता दें कि विद्यालय में 107 बच्चों को दर्शाया जाता है लेकिन स्कूल में महज 60 बच्चे ही विद्यालय आते है। कुल मिलाकर मिड-डे मील में भी जमकर खेल किया जा रहा है। शिक्षामित्र और आंगनवाड़ी सहायिका का क्या कुछ कहना है आप खुद सुनिए उन्ही की जुबानी।

(रिपोर्ट-मनोज त्रिपाठी,प्रतापगढ़)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...