कोरोना काल में जेल में बंद भाईयों की कलाइयां नहीं रहेंगी सूनी

इससे पहले डीजी जेल आनंद कुमार ने रक्षाबंधन के मौके पर जेल के अंदर भाइयों को राखी बांधने पर रोक लगा दी थी..

0 50

उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। ऐसे में इस बार डीजी जेल आनंद कुमार ने रक्षाबंधन के मौके पर जेल के अंदर भाइयों को राखी बांधने पर रोक लगा दी है। लेकिन इसके बावजूद भी जेलों के बंद बंदियों की कलाई सूनी नहीं रहेगी। कारागार विभाग द्वारा सभी जेलों के बाहर रक्षाबंधन डेस्क बनाया गया है।

ये भी पढ़ें..यूपी में 5 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक हाई अलर्ट

मंगलवार को यूपी के डीजी जेल आनंद कुमार ने कहा कि राज्य के विभिन्न जेलों में बंदियों के कोरोना संक्रमित निकलने के बाद प्रशासन द्वारा विशेष सतर्कता बरती जा रही है। उन्होंने बताया कि कारागार विभाग द्वारा सभी जेलों के बाहर रक्षाबंधन डेस्क बनाया गया है।

1 अगस्त शाम 4 बजे तक ही जमा कर सकेंगे रखी..
Related News
1 of 812

यहां पर बहनें जेल में बंद अपने भाइयों के लिए लिफाफे में राखी, टीका और चावल दे सकती हैं। मिठाई प्रतिबंधित है। वहीं महिलाओं को लिफाफे में बंदी, पिता का नाम और बैरक नंबर लिख कर देना होगा। राखी को 1 अगस्त शाम 4 बजे तक ही जमा किया जा सकता है।

बता दें कि यूपी में परंपरा रही है जेल में कैद बंदियों को राखी बांधने के लिए उनकी बहनें जेल आती हैं। इस मौके पर जेल प्रशासन सारा इंतजाम करता है। हालांकि इस बार कोरोना संक्रमण के चलते जेल में रक्षाबंधन संभव नहीं हो पाएगा।

ये भी पढ़ें..कोतवाल समेत 8 पुलिसकर्मियों पर कोर्ट ने दिए FIR के आदेश, जानें पूरा मामला..

(रिपोर्ट- सुमित बाजपेयी, सीतापुर)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...