GATE 2018: लखनऊ के किसान के बेटे ने केमेस्ट्री में किया टॉप

0 24

लखनऊ–आईआईटी गुवाहटी ने शुक्रवार शाम GATE 2018 का रिजल्ट इसकी आधिकारिक वेबसाइट appsgate.iitg.ac.in पर जारी किया। इस परीक्षा में लखनऊ के प्रशांत गुप्ता ने केमेस्ट्री में पहला स्थान हासिल किया है। उन्होंने 100 में से 71.67% मार्क्स हासिल किए हैं।

Related News
1 of 59

लखनऊ से ताल्लुक रखने वाले प्रशांत के पिता किसान हैं। प्रशांत ने कहा कि वो ऑल इंडिया रैंक 10 हासिल करना चाहते थे, लेकिन कभी नहीं सोचा था कि टॉप करेंगे। प्रशांत ने अपना ग्रेजुएशन साल 2015 में बनारस हिंदु विश्वविद्यालय से पूरी की। इसके बाद आईआईटी दिल्ली से साल 2017 में उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई की। प्रशांत अपने पिता का काफी शुक्रिया अदा करते हैं। उन्होंने कहा कि उनके पिता ने हमेशा उन्हें पढ़ाई के लिए प्रेरित किया है। ‘भले ही वो एक किसान हैं, उन्होंने हाईयर एजुकेशन के मेरे सपने में पूरा साथ दिया। मैं हमेशा उनका आभारी रहूंगा।’

प्रशांत ने कहा कि GATE 2018 पास करने के लिए बाजार में ज्यादा किताबे नहीं हैं। ‘मैं नहीं चाहता कि कोई और उम्मीदवार इस चीज से गुजरे। मैंने जितनी परेशानियां झेली हैं, उसके बाद मैंने एक किताब लिखने का सोचा है जो उम्मीदवारों को GATE पास करने में मदद करेगा।’ प्रशांत ने अपनी स्कूलिंग यूपी बोर्ड से की है। उन्हें खुशी है कि यूपी बोर्ड से होने के बावजूद उन्होंने केमेस्ट्री में टॉप किया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...