सपा-बसपा के वोटबैंक पर सेंध मारने से ओवैसी BJP के लिए फायदेमंद

0 52

यूपी के पूर्वांचल में ओवैसी के आने से जहां विपक्षी दल बौखलाए हुए है वही योगी सरकार के स्वतन्त्र प्रभार मंत्री राम चौहान का कहना है कि सपा-बसपा और ओवैसी (Owaisi) का वोट बैंक एक ही है ऐसे में ओवैसी के आने से वोट का बंटवारा होता है तो बीजेपी को फायदा ही होगा।

ये भी पढ़ें..शादी के बाद पंसद आ गई साली, पत्नी से बोला- ‘सेटिंग कराओ, और फिर..

वैक्सीन पर उठ रहे सवालो पर कहा

वही यूपी में ओवैसी (Owaisi) के सहयोगी ओमप्रकाश राजभर को अयोग्य नेता बताते हुए कहा कि बीजेपी अयोग्य नेताओ के सर पर हाथ रख देती है तो योग्यता को धारण कर लेते है। वही वैक्सीन पर उठ रहे सवालो पर कहा कि देश के एक शक्श(बाबा रामदेव) ने भी कोरोनिल बनाया था।

भारत की वैक्सीन वैज्ञानिको के अथक प्रयास

Related News
1 of 607

जो उनकी प्रयोगशाला में सफल रही होगी जनता ने स्वीकार नही किया। भारत की वैक्सीन वैज्ञानिको के अथक प्रयास की सफलता है।

वही यूपी में 3 करोड़ लोंगो को मुफ्त वैक्सीन देने की बात कहते हुए कहा कि बाकी लोंगो को भी वैक्सीन उसी प्रकार मिलनी चाहिए जिसका पीएम मोदी ने बिहार चुनाव में जनता से वादा किया था।

ये भी पढ़ें..महिला के साथ दरिंदगी की सारी हदें पार, गैंगरेप के बाद प्राइवेट पार्ट में डाली रॉड, कई हड्डियां टूटी…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

(रिपोर्ट- मनोज त्रिपाठी, बलिया)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...