भारतीय क्रिकेट टीम को मिला नया स्पॉन्सर, अब जर्सी पर नहीं दिखेगा OPPO

0 25

स्पोेर्ट्स डेस्क — भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शैक्षणिक तकनीक और ऑनलाइन शिक्षा प्रदान करने वाली कंपनी BYJU’S  को भारतीय टीम का मुख्य प्रायोजक बनाए जाने की आधिकारिक पुष्टि की है.

यह कंपनी अब भारतीय टीम की जर्सी पर मोबाइल बनाने वाली कंपनी OPPO का स्थान लेगी. यह कंपनी 5 सितंबर 2019 से 31 मार्च 2022 तक भारतीय टीम की आधिकारिक प्रायोजक रहेगी. 

Related News
1 of 253

BYJU’S  अब सितंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज से भारतीय टीम की जर्सी पर दिखाई देगी. बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी ने BYJU’S  को भारतीय टीम की आधिकारिक मुख्य प्रायोजक बनने की घोषणा करते हुए कहा, ‘भारतीय टीम के साथ जुड़े रहने के लिए बीसीसीआई की तरफ से मैं OPPO को धन्यवाद देता हूं. भारतीय टीम का नया प्रायोजक बनने पर मैं BYJU’S  को बधाई देता हूं. भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए बीसीसीआई और BYJU अब मिलकर काम करेंगे.’

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि इस डील में बीसीसीआई को उतनी ही रकम मिलेगी, जितनी OPPO कंपनी दे रही थी. इसमें उसे कोई घाटा नहीं होने वाला है. ये डील 31 मार्च 2022 तक चलेगी. उल्लेखनीय है कि BYJU’S  की स्थापना केरल के उद्यमी बायजू रविंद्रन ने की है, जिसकी वर्तमान में कीमत 38 हजार करोड़ रुपए की है.

हालांकि टीम इंडिया की जर्सी पर वेस्टइंडीज दौरे तक OPPO का लोगो रहेगा. वेस्टइंडीज दौरा 3 अगस्त से शुरू होगा और दो सितंबर को समाप्त होगा. दक्षिण अफ्रीका 15 सितंबर से भारत का दौरा करेगी और इस सीरीज के साथ मेजबान टीम की जर्सी पर लगा लोगो भी बदल जाएगा. 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...