लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में लगी भयंकर आग, ऐसे सुरक्षित निकाले गए 200 मरीज

126

lucknow lokbandhu hospital fire: राजधानी के लखनऊ में सोमवार को रात्रि लोकबंधु अस्पताल में आग लगने से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में अस्‍पताल में भर्ती मरीजों को निकाल कर दूसरो अस्पतालों में भेजा गया है। हालांकि घटना में अभी तक कोई हताहत नहीं हुआ है। फिलहाल आग कैसे लगी इसके कारण का पता लगाया जा रहा है।

रात करीब 10 बजे लगी आग

बता दें कि आशियाना स्थित सरकारी लोकबंधु अस्पताल में सोमवार करीब रात 10 बजे भीषण आग लग गई। आग दूसरे तल पर थी। सबसे पहले आईसीयू और फीमेल मेडिसिन वार्ड आग की जद में आए। दोनों वार्डों में 55 मरीज थे। जब तक मरीजो और तीमारदार कुछ समझ पाते तब आग विकराल रूप ले चुकी थी।

भयंकर आग देख वार्ड में चीख पुकार के साथ भगदड़ मच गई। डॉक्टर, स्टाफ और तीमारदारों ने मिलकर 250 मरीजों को अस्पताल से बाहर निकाला। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि अस्पताल में चारों तरफ धुआं भर गया। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के पहुंचने तक आग दूसरे वार्डों में भी फैल गई थी।

मची अफरा-तफरी

हर तरफ चीख पुकार मची थी। डॉक्टर, नर्स, अस्पताल कर्मी व तीमारदार जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे। इसी बीच अस्पताल कर्मियों ने बिजली काट दी। इससे हर तरफ अंधेरा फैल गया। फिर जनरेटर की मदद से रोशनी कर आग बुझाई गई।

फिलहाल घटना में अभी तक कोई हताहत नहीं हुआ है। अस्‍पताल में भर्ती लोगों को सुरक्षित निकाला गया है और उन्हें अस्पतालों में इलाज लिए भेजा गया है। हालांकि आग के कारण का पता लगाया जा रहा है।

Related News
1 of 1,059

मौके पर पहुंचे ब्रजेश पाठक

उधर घटना की सूचना मिलते ही उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक मौके पर पहुंचे है। उन्होंने बताया कि 200 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों में शिफ्ट किया गया है। डिप्टी सीएम ने बताया कि मरीजों को केजीएमयू, बलरामपुर और सिविल में भर्ती कराया गया है। जो गंभीर मरीज है उन्हें केजीएमयू के आईसीयू में भर्ती करवाया गया है। शेष को सिविल और बलरामपुर में भर्ती किया गया है। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड और सिविल पुलिस पर्याप्त मात्रा में पहुंची है। आग पर काबू पा लिया गया है। सभी को रेस्क्यू कर लिया गया है।

मुख्यमंत्री लेते रहे अपडेट

इसी तरह उत्तर प्रदेश के सीएम योगी भी लगातार फोन करके अधिकारियों से जानकारी लेते रहे। सीएम योगी ने तत्काल अफसरों से बात की और त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...