लगातार 2 हार के बाद जीत की पटरी पर लौटा किंग्स इलेवन पंजाब… 

0 10

स्पोेर्ट्स डेस्क — सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल (52) के शानदार अर्द्धशतक के बाद युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह, कप्तान रविचंद्रन अश्विन और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के दो-दो विकेटों की

Related News
1 of 253

बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को मंगलवार को खेले गए रोमांचक मुकाबल में 12 रन से हराकर आईपीएल-12 में अपनी पांचवीं जीत दर्ज कर ली।बता दें कि पंजाब ने लगातार 2 मैचों में हार के बाद जीत का स्वाद चखा है।

गौरतबल है कि राहुल ने विश्व कप के लिए भारतीय टीम में चुने जाने का जश्न शानदार अर्द्धशतक (52) बनाकर मनाया जिसकी बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 182 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया, लेकिन राजस्थान की टीम पहले 10 ओवर में 89 रन बनाने के बावजूद 7 विकेट पर 170 रन ही बना सकी। पंजाब की नौ मैचों में यह पांचवीं जीत रही जबकि राजस्थान की आठ मैचों में छठी हार रही। राहुल के अलावा मिलर ने 27 गेंदों में दो चौकों और दो छक्कों के सहारे 40 रन बनाने के बाद आखिरी ओवर की पहली गेंद पर आउट हुए।

वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान ने भी 38 रन की ओपनिंग साझेदारी की और इस साझेदारी में जोस बटलर की आक्रामक भूमिका रही। बटलर ने 17 गेंदों पर 23 रन में एक चौका और दो छक्के लगाए। राजस्थान ने अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सकी और पूरी टीम 7 विकेट पर 170 रन ही बना सकी। इस टूर्नामेंट में शतक लगा चुके संजू सैमसन ने 21 गेंदों पर 27 रन में दो चौके लगाए। वहींत्रिपाठी ने 45 गेंदों पर 50 रन में चार चौके लगाए। कप्तान रहाणे ने 21 गेंदों पर 26 रन बनाए।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...