Parle-G कंपनी के कई ठिकानों पर इनकम टैक्‍स की रेड

4

Parle-G: आयकर विभाग (income tax) की टीम ने शुक्रवार सुबह से मुंबई में पारले बिस्किट कंपनी के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। यह छापेमारी आयकर विभाग की विदेशी संपत्ति इकाई और मुंबई की आयकर जांच शाखा द्वारा की जा रही है।

Parle-G: 14 ठिकानों पर चल छापेमारी

आयकर विभाग (income tax) ने इस छापेमारी का आधिकारिक ब्योरा नहीं दिया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग को पारले बिस्किट कंपनी में वित्तीय अनियमितताओं की शिकायत मिली थी। इसी आधार पर आज सुबह से आयकर विभाग की आयकर और विदेशी संपत्ति टीम ने विले पार्ले स्थित पारले कंपनी और मुंबई में करीब 14 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है और खबर लिखे जाने तक इन जगहों पर दस्तावेजों की जांच जारी थी।

आजादी के पहले 1929 में हुई थी कंपनी की स्थापना

पारले बिस्किट कंपनी की स्थापना देश को आज़ादी मिलने से पहले वर्ष 1929 में हुई थी। तब से लेकर आज तक कंपनी ने अपनी साख बनाए रखी है। कंपनी में वित्तीय अनियमितताओं की शिकायतें मिलने के बाद आयकर विभाग आज इस कंपनी के दस्तावेजों की जांच कर रहा है।

Related News
1 of 1,078

पारले-जी का मुनाफा

रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर वित्त वर्ष 2023-24 में पारले-जी बिस्किट के मुनाफे की बात करें तो वित्त वर्ष 24 में इसका मुनाफा दोगुना होकर 1,606.95 करोड़ रुपये हो गया है, जो वित्त वर्ष 23 में 743.66 करोड़ रुपये था। ऐसे में अगर रेवेन्यू की बात करें तो यह 5.31 फीसदी उछलकर 15,085.76 करोड़ रुपये हो गया है। ये आंकड़े बताते हैं कि पारले बिस्किट की मांग अभी भी मजबूत है।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...