इंग्लैंड ने ‘जीत’ से दी कुक को विदाई,राहुल-पंत की शानदार पारियां भी नहीं टाल सकी हार

0 22

स्पोर्ट्स डेस्क — लोकेश राहुल (149) और ऋषभ पंत (114) के बीच छठे विकेट के लिए हुई 204 रन की रिकॉर्ड साझेदारी भी भारत की हार नहीं टाल सकी.

टीम इंडिया के ओपनर केएल राहुल और विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत ने शतक जमाकर भारत की उम्मीद जगायी लेकिन आखिर में इंग्लैंड ने मंगलवार को पांचवां और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच 118 रन से जीतकर पांच मैचों की सीरीज 4-1 से अपने नाम करने के साथ एलिस्टर कुक को शानदार विदाई दी.

भारतीय टीम एक समय टी ब्रेक के बाद पांच विकेट पर 325 रन बनाकर मजबूत स्थिति में थी और उसे मैच जीतने के लिए 139 रन और बनाने थे जबकि उसके पांच विकेट शेष थे. लेकिन इसके बाद राहुल और पंत के आउट होते ही बाकी बल्लेबाज भी जल्दी लौट गए और टीम 122 ओवर में 345 रन पर सिमट गई.

Related News
1 of 296

इंग्लैंड ने चौथे दिन सोमवार को आठ विकेट पर 423 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की थी. पहली पारी में मिली 40 रनों की बढ़त के आधार पर इंग्लैंड ने भारत को कुल 464 रनों का लक्ष्य दिया था.लेकिन भारत 345 रन ही बना सका. इंग्लैंड ने पहला टेस्ट पहला टेस्ट 31 रन से, दूसरा पारी और 159 रन से तथा चौथा टेस्ट 60 रन से जीता था.जबकि भारत ने तीसरा टेस्ट 203 रन से अपने नाम किया था.

इंग्लैंड की तरफ से जेम्स एंडरसन 45 रन देकर तीन विकेट लिये. उन्होंने मोहम्मद शमी को बोल्ड करके अपना 564वां विकेट लिया और इस तरह से ग्लेन मैकग्रा को पीछे छोड़कर विश्व क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बने.इसके अलावा सैम कुरेन और आदिल राशिद ने दो-दो विकेट लिये.

इसस पहले सुबह 46 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाने वाले राहुल ने शुरू से ही सकारात्मक अंदाज में बल्लेबाजी की और बिना किसी दबाव के अपने शॉट खेले. पहला सत्र पूरी तरह से राहुल के नाम रहा तो दूसरे सत्र में भारतीय पारी पंत के इर्द गिर्द घूमती रही जिन्होंने शुरू में सतर्कता बरतने के बाद अपने नैसर्गिक अंदाज में बल्लेबाजी की. भारत के दोनों बल्लेबाजों ने स्पिनरों के सामने सहजता से रन बटोरकर भारत की अप्रत्याशित जीत की उम्मीद जगा दी थी.

टी ब्रेक के बाद हालांकि तीन रन के अंदर इन दोनों के पवेलियन लौटने से भारतीय उम्मीदें भी खत्म हो गयी. जो रूट ने 80 ओवर के बाद भी नयी गेंद नहीं ली और अपने लेग स्पिनर राशिद पर भरोसा बनाये रखा जिन्होंने लेग स्टंप के काफी बाहर पिच करायी गयी एक खूबसूरत गेंद पर राहुल का आफ स्टंप हिलाया. पंत भी टी के बाद उनके सामने जूझते हुए नजर आये और आखिर में राशिद की गुगली को हवा में लहराकर लॉन्‍ग्‍ा ऑफ पर कैच देकर पवेलियन लौटे.और यहीं से भारत की हार सुनिश्चित हो गई.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...