बड़ी खबर : भारत के खिलाफ मैच से एक दिन पहले पाकिस्तान ने घोषित की अपनी टीम, इन खिलाडियों को मिला मौका

भारत के खिलाफ 24 अक्टूबर को  होने वाले महामुकाबले के लिए पाकिस्तान ने 12 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। 

0 508
भारत के खिलाफ 24 अक्टूबर को  होने वाले महामुकाबले के लिए पाकिस्तान ने 12 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।  भारत के खिलाफ मैच  से एक दिन पहले पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट ने अंतिम 12 की घोषणा कर दी है। बता दें कि 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।  टी-20 वर्ल्ड कप  अब तक  भारत और पाकिस्तान के बीच 5 मुकाबले हुए हैं जिसमें सभी बार भारत की ही जीत हुई है।

पाकिस्तान की अंतिम 12:

पाकिस्तान की टीम   मैनेजमेंट ने भारत के खिलाफ मैच से एक दिन पहले अपनी  12 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। जिस टीम की घोषणा हुई है उनमें  बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर )  फखर जमान, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी, हैरिस रऊफ और हैदर अली शामिल हैं। हालांकि टीम में 11 खिलाड़ी ही होंगे इसलिए टॉस से पहले  इनमें से किसी एक खिलाड़ी को बाहर कर दिया जायेगा।

पूर्व कप्तान को नहीं मिली जगह:

Related News
1 of 457

सरफराजपाकिस्तान की मिडिया में इस बात की अटकलें लगाई जा रही थी कि पूर्व कप्तान सरफराज अहमद के  अनुभव को देखते हुए उन्हें  भारत के खिलाफ मौका दिया सकता है लेकिन टीम मैनेजमेंट ने अंतिम 11 में उन्हें जगह नहीं दिया।

 

ये भी पढ़ें.. 20 साल की युवती के साथ पांच लोगों ने किया गैंगरेप, पीड़िता की हालत गंभीर

ये भी पढ़ें.. ढ़ाबे पर थूक लगाकर रोटी बनाता था ये शख्श, वीडियो हुआ वायरल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...