प्रधानमंत्री मोदी का देश के किसानों के लिए खास तोहफा, देश को मिली 35 नई फसलों की वैरायटी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक कार्यक्रम में वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिये कृषि जगत को बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने 35  नई फसलों की वेरायटी को देश के किशानों को समर्पित किया है।

0 290

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक कार्यक्रम में वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिये कृषि जगत को बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने 35  नई फसलों की वेरायटी को देश के किसानों को समर्पित किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ के रायपुर में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ‘नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ बायोटिक स्ट्रेस टॉलरेंस’(NIBST) के नवनिर्मित परिसर का उद्घाटन भी किया। पीएम मोदी ने 35 नई फसलों की वेरायटी देश के किसानों को समर्पित करते हुए कहा कि जिस फसल की जुताई जितनी गहरी होगी। फसल का पैदावार उतना ही बढिया होगा। डिजिटल कार्यक्रम के दौरान पीएम ने कृषि विश्वविद्यालयों को हरित परिसर पुरस्कार भी प्रदान किये और नई तकनीकी का इस्तेमाल करने वाले किशानों से भी बात किया। आपको बता दें कि यह अखिल भारतीय कार्यक्रम का आयोजन( ICAR) के संस्थान, राज्य और केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय मिलकर कर रहे हैं।

35 नई फसलें:

नई फसल की वैरायटी को (ICAR ) काफी रिसर्च के बाद तैयार किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुताबिक इन नई फसलों के जरिये जलवायु परिवर्तन और कुपोषण के प्रभाव को कम किया जायेगा। इससे अरहर के पैदावार में ज्यादा मुनाफा होगा। वहीं जल्दी पकने वाली चावल की नई किस्म की फसल भी इसमें शामिल है। बाजरा,मक्का, कुट्टू जैसी फसलें इन 35 नई फसलों की वैरायटी में मौजूद हैं।

फसलों के फायदे:

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा फसलों कि ये नई किस्मे विकसित की गयी हैं। नई फसल वैरायटी में चने की ऐसी किस्म तैयार की जा रही है जो सूखे की मार आसानी से झेल सकती हैं। इसके अलावा नये किस्म के चावल में रोग प्रतिरोधक क्षमता ज्यादा रहेगा। नई फसल वैरायटी लाने के पीछे भारतीय अनुसंधान का उद्देश्य जलवायु परिवर्तन और कुपोषण की दोहरी चुनौतियों से निपटना हैं।

Related News
1 of 1,328

प्रधनमंत्री का संबोधन:

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि नई किस्म की फसल आने से हमारे देश के किसानो की राह आसन हो जाएगी। किसानों की जरूरतों को पूरा करना हमारी प्राथमिकता हैं। उन्होंने कहा की नई किस्म के फसलों से पैदावार बढ़ेगा और किसानो को फायदा होगा। इनमे पौष्टिक तत्व ज्यादा मात्र में मौजूद हैं। नई फसलों की वैरायटी मौसम की चुनौतियों को झेलने के लिए पूरी तरह से सक्षम हैं। पीएम मोदी ने किसानो को दी जाने वाली कृषि सम्मान निधि का जिक्र करते हुए कहा कि इस योजना से छोटे ग्रामीण इलाके के किसानों को बहुत फायदा पहुचा हैं।

 

ये भी पढ़ें..14 साल की नौकरानी से मालकिन की दरिंदगी, मेहमानों से जबरन बनवाती थी संबंध, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज…

ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...