डीएम ने गरीबी और मुफलिसी से जंग लड़ रहे परिवार के मायूस चेहरो पर लौटाई रौनक

0 10

हरदोई —कहते है कि पीड़ित की मदद करना ही सच्ची मानवता है इसी मानवता को साकार किया है हरदोई के जिलाधिकारी ने। जिन्होंने कैंसर की बीमारी के चलते अपना सब कुछ गंवा चुके एक गरीब किसान परिवार को सहारा दिया है।

जिलाधिकारी ने कैंसर पीड़ित को इलाज के लिए कैंसर इंस्टीटयूट भेजा है साथ ही उसके लिए आशियाने और पेंशन का  इंतजाम भी किया जा रहा हैं। दरअसल कैंसर पीड़ित जनता मिलन में जिलाधिकारी से मिलने आया था उसकी समस्या सुनने के बाद जिलाधिकारी ने सहृदयता दिखाई और उसका निस्तारण किया। अब जिलाधिकारी की सहृदयता को लेकर उन्हें  खूब वाहवाहियां मिल रही है। 

बता दें कि टूटी झोपड़ी के नीचे सिर छिपाने को मजबूर और मुफलिसी से जंग लड़ रहा यह 5 लोगो का परिवार जिसे बीमारी ने इस हालात में पहुंचाया दिया। दरअसल उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के विकासखंड पिहानी के गांव जरेली के रहने वाले पेशे से किसान सुनील कैंसर की बीमारी के चलते अपनी कमाई  हुई दौलत के साथ अपना सब कुछ गंवा चुके है।35 साल के सुनील के परिवार में  दो बेटे अभिनव (7 ) ,शिवनयन (4) बेटी दीपशिखा (12 ) और पत्नी सुशीला (32) है।5 बीघा खेत के मालिक सुनील 3 साल पहले अपने परिवार के पालन पोषण के लिए हरियाणा नौकरी करने गए थे।

Related News
1 of 59

इस दौरान मंजन करते समय उसके मसूड़े में जख्म हो गया था लापरवाही के चलते जब तक सुनील इलाज कराते तब तक जख्म कैंसर में तब्दील हो गया इस दौरान सुनील ने पहले तो हरियाणा में कई जगह इलाज कराया थक हार कर अपने घर वापस लौट आए यहां लखनऊ के मेडिकल कॉलेज पीजीआई सहित तमाम अस्पतालों में अपना इलाज कराया। इलाज के लिए उसे अपना 5 बीघा खेत गिरवी रखना पड़ा मेहनत मजदूरी करके अपना परिवार चलाने वाले सुनील के सामने परिवार के लिए अब दो वक्त की रोटी की समस्या भी खड़ी हो गई थी।ऐसे में सुनील ने CM का भी दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई राहत नही मिली।जब जिलाधिकारी के जनता मिलन में सुनील ने अपनी बेबसी बतायी तो जिलाधिकारी ने सुनील की मदद के लिए हाथ बढ़ाएं।

हम बात कर रहें है जिलाधिकारी पुलकित खरे की जिनके निर्देश पर राजस्व टीम मौके पर गांव गयी और उसे लेकर हरदोई आयी जहां से उसे कैसर इंस्टीटूट हैलट इलाज के लिये भेजा गया और उसके घर के बाहर टीन शेड भी डलवा दिया गया ।जिलाधिकारी पुलकित खरे के मुताबिक कैंसर पीडित सुनील को इलाज के लिए कानपुर भेजा गया था वहां से स्टीमेट आ जाने के बाद उसका इलाज कराया जाएगा साथ ही उसके घर के लिए आवास और पेंशन की व्यवस्था भी करायी जा रही है।

वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जिलाधिकारी से मदद पाकर गरीबी और मुफलिसी से जंग लड़ रहे इस परिवार के मायूसी भरे चेहरे पर अब फिर से मुस्कान लौट आयी है। इस परिवार के लोगो को उम्मीद जगी है कि अब उनकी सारी समस्याओं का हल हो जाएगा ,रोटी कपड़ा और मकान की व्यवस्था तो होगी ही साथ ही समुचित इलाज भी घर के मुखिया को मिल जाएगा।वहीं पीड़ित परिवार के लिए मसीहा साबित हुए जिलाधिकारी की इस सहृदयता की इलाके में खूब चर्चाएं हो रही है ।

रिपोर्ट-सुनील अर्कवंशी, हरदोई 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...