रसल पर भारी पड़ा बिलिंग्स का ब्लास्ट, पांच विकेट से जीती चेन्नई

0 12

स्पोर्ट्स डेस्क — आईपीलए में मंगलवार को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई सुपरकिंग्स व कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में चेन्नई ने बिलिंग्स की विस्फोटक पारी 23 बॉल पर 56 रनों की बदौलत कोलकाता को एक बॉल शेष रहते पांच विकेट से हरा दिया।

रविन्द्र जड़ेजा ने बीसवें ओवर की पांचवीं गेंद पर शानदार छक्का जड़कर टीम को जीत दिलाई। 203 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपरकिंग्स ने तूफानी शुरुआत की। शेन वॉटसन (42) और अंबाती रायुडू ने सिर्फ 35 गेंदों में 75 रन की साझेदारी करके मैच का रोमांच बनाए रखा। टॉम करन ने वॉटसन का कैच रिंकू सिंह के हाथों कराकर केकेआर को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद कुलदीप यादव ने अंबाती रायुडू (39) को स्थानापन्न शिवम मावी के हाथों कैच आउट कराकर चेन्नई को दूसरा झटका दिया।

Related News
1 of 296

वहीं सुरेश रैना (14) बनाकर आउट हुए इसके बाद एमएस धोनी (25) ने सैम बिलिंग्स के साथ 54 रन की साझेदारी की और मैच रोमांचक स्थिति में ले गए। इस दौरान पियूष चावला ने धोनी को विकेटकीपर कार्तिक के हाथों कैच आउट करा दिया। इसके बाद सैम बिलिंग्स ने मोर्चा संभाला और अपने दम पर मैच का रुख बदल दिया। 

उन्होंने टॉम करन द्वारा किए पारी के 19वें ओवर की पहली गेंद पर चौका जड़कर अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 23 गेंदों में दो चौको और पांच छक्को की मदद से 56 रन की पारी खेली। टॉम करन ने बिलिंग्स को लांगऑफ पर उथप्पा के हाथों कैच कराया। इसके बाद ब्रावो व जड़ेजा ने सयंम से बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिला दी। 

इससे पहले केकेअार ने आंद्रे रसल नाबाद (88) की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 202 रन का स्कोर खड़ा किया था।रसेल ने 36 गेंदों में एक चौके और 11 छक्को की मदद से नाबाद 88 रन बनाए। केकेआर ने आईपीएल 2018 का उच्चतम स्कोर अपने नाम किया।

टॉस हारकर पहले खेलने उतरी केकेआर को सुनील नरेन (12) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद बर्थ-डे बॉय क्रिस लिन (22) ने रॉबिन उथप्पा 29 के साथ स्कोर को 50 रन के पार पहुंचा दिया। 5 विकेट जल्द गिरने के वाद वहां से दिनेश कार्तिक (26) ने आंद्रे रसल के साथ छठे विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी की और स्कोर 150 रन के पार लगाया।रसेल ने अंतिम ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 200 के पार पहुंचा दिया।चेन्नई की तरफ से शेन वॉटसन ने दो, हरभजन सिंह, शार्दुल ठाकुर और रविंद्र जडेजा को एक-एक विकेट लिया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...