राहुल द्रविड़ को BCCI ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

0 11

स्पोर्ट्स डेस्क — भारतीय क्रिकेट टीम की दीवार के नाम से मशहूर पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को बीसीसीआई ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ को  नेशनल क्रिकेट एकेडमी का ‘हेड ऑफ क्रिकेट ऑपरेशन’ बना दिया है. 

आपको बता दें बीसीसीआई बैंगलोर में स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी को भारत के हाई परफॉर्मेंस सेंटर में बदलना चाहती है, जिससे युवा खिलाड़ियों को काफी फायदा होने वाला है.

Related News
1 of 253

सूत्रों कि माने तो नेशनल क्रिकेट एकेडमी का हेड बनने के बाद राहुल द्रविड़ सभी ऐज ग्रुप के कोचिंग डेवलेपमेंट प्रोग्राम तैयार करेंगे. इसके अलावा द्रविड़ पर महिला क्रिकेट को लेकर भी रणनीति बनाने की जिम्मेदारी होगी. द्रविड़ सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं बल्कि फीजियो और कंडिशनिंग ट्रेनर्स के लिए भी एक खास प्रोग्राम तैयार करेंगे.

गौरतलब है कि राहुल द्रविड़ ने बतौर इंडिया-ए और अंडर 19 टीम के कोच जबर्दस्त प्रदर्शन किया है. उनकी कोचिंग में ही भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड में हुए अंडर 19 वर्ल्ड कप पर कब्जा किया था. इसके अलावा राहुल द्रविड़ ने इंडिया ए के कई खिलाड़ियों को भारतीय टीम के लिए तैयार किया है. इनमें से एक मयंक अग्रवाल हैं जो फिलहाल इंग्लैंड में चल रहे वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा हैं. ऋषभ पंत के क्रिकेट को अलग लेवल पर पहुंचाने का श्रेय भी द्रविड़ को ही जाता है.

बता दें कि  नेशनल क्रिकेट एकेडमी बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में स्थिति है. एनसीए की स्थापना साल 2000 में बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष राज सिंह डुंगरपुर ने की थी. इस क्रिकेट एकेडमी का सीधा लक्ष्य टैलेंटेड खिलाड़ियों को और निखारकर भारतीय टीम में भेजना है. अब इस एकेडमी से राहुल द्रविड़ भी जुड़ गए हैं, ऐसे में भारतीय क्रिकेट का भविष्य आप उज्ज्वल ही मानिए.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...