सावन में कांवड़ियों पर चढ़ा भगवा रंग, जमकर बिक रही मोदी-योगी टी-शर्ट

0 607

इलाहाबाद — सावन का आज तीसरा सोमवार है और कांवड़ियों का शिवायलयों में आने-जाने का सिलसिला लगातार जारी है। वहीं सावन के मूड और मिजाज के हिसाब से हर तरह का सामान बाजार में  इस समय उपलब्ध है, जिसमें सबसे ज्यादा चर्चा मोदी-योगी वाली भगवा टी-शर्ट की है।

Related News
1 of 1,456

दरअसल इलाहाबाद के दारागंज घाट पर सजी दुकानों में सभी तरह के भगवा रंग का सामान उपलब्ध है, जिसमें मोदी-योगी वाली टी-शर्ट अकर्षण का केंद्र बनी हुई है। कांवड़िये यह टी-शर्ट पहनकर शिव मंदिरों पर निकल रहे हैं। साथ ही वह जोर-जोर से ॐ नमः शिवाय का जयकारा लगा रहे हैं। मोदी-योगी वाली टी शर्ट की बढ़ती मांग से दुकानदार भी काफी खुश दिखाई दे रहे हैं। 

वहीं दुकानदारों का कहना है कि इस बार मोदी-योगी की टी-शर्ट काफी ज्यादा बाजार में बिक रही हैं। जितने भी कांवड़िये हैं वो इसी टी-शर्ट की मांग करते हैं। मैं जितने भी टी-शर्ट लाया था वो सब बिक चुके हैं। आपको बता दें कि मोदी-योगी टी-शर्ट में दो लाइन भी लिखी है,जिसमें लिखा है– योगी जी पास में, मोदी जी साथ में.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...